शहर में 200 की आंखों की जांच में 10 में मिला मोतियांबिद
शहर में 200 की आंखों की जांच में 10 में मिला मोतियांबिद शहर में 200 की आंखों की जांच में 10 में मिला मोतियांबिद शहर में 200 की आंखों की जांच में 10 में मिला मोतियांबिद शहर में 200 की आंखों की जांच में...

शहर में 200 की आंखों की जांच में 10 में मिला मोतियांबिद फोटो : आई कैंप : बिहारशरीफ छोटी शेखाना मोहल्ला में रविवार को आंखों की जांच करते चिकित्सक। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। छोटी शेखाना मोहल्ला में सरदार पटेल युवा मंच के प्रतिनिधियों द्वारा शिविर में 200 लोगों की आंखों की जांच कर दवाएं व चश्मे दिये गये। जांच में 10 लोगों में मोतियाबिंद की बीमारी मिली। इन लोगों का सोमवार को मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. राकेश रंजन ने बताया कि 40 साल के बाद आंखों की नियमित जांच करानी चाहिए। ताकि, समय रहते आंखों में होने वाली बीमारी व परेशानियों का पता चल सके।
इससे इलाज करना आसान हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।