Fear Grips Villagers as Multiple Thefts Rock Chandi Jewelry and Cash Stolen चंडी में एक घर व एक फार्म हाउस से लाखों की चोरी , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsFear Grips Villagers as Multiple Thefts Rock Chandi Jewelry and Cash Stolen

चंडी में एक घर व एक फार्म हाउस से लाखों की चोरी

चंडी में एक घर व एक फार्म हाउस से लाखों की चोरीचंडी में एक घर व एक फार्म हाउस से लाखों की चोरीचंडी में एक घर व एक फार्म हाउस से लाखों की चोरीचंडी में एक घर व एक फार्म हाउस से लाखों की चोरी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 17 April 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
चंडी में एक घर व एक फार्म हाउस से लाखों की चोरी

चंडी में एक घर व एक फार्म हाउस से लाखों की चोरी लगातार हो रहीं चोरी घटनाओं से ग्रामीणों में डर का माहौल चंडी, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में माधोपुर के पैक्स अध्यक्ष बिक्कू प्रसाद के घर से बुधवार की रात चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण व नगद पर हाथ साफ कर दिया। पीडि़त ने बताया कि उसकी मां माधुरी देवी अपने रिश्तेदार के यहां गई हुई थीं। घर में कोई नहीं था। गुरुवार की सुबह वे अपने गांव गये तो देखा कि सीढ़ी वाला दरवाजा खुला हुआ है। घर के अन्दर जाकर देखा तो पेटी का ताला टूटा हुआ था, उसमें रखा 70 हजार रुपया एवं दो सोने की चूड़ी, सोने की जऊतिया, चेन एवं 25 साड़ियां गायब थीं। चोरी की संपत्ति की कीमत करीब तीन लाख थी। घटना की शिकायत थाने में की गयी है। दूसरी तरफ, गुरुवार की रात की रात ही भभुआ जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के नन्दना गांव निवासी संजय पांडेय के गोपी बिगहा (रसलपुर) स्थित फार्म से 50 किलो 10 एमएम का सरिया, 50 किलो लहसुन एवं 11 पीस सीमेंट से भरा बैग चोरों ने चुरा लिया। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। एसआई सद्दाम हुसैन खान ने कहा कि घटना की लिखित शिकायत मिली है छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।