Kirana Shopkeeper Duped of 42 000 in Barbigha CCTV Footage Under Investigation बरबीघा में किराना दुकानदार से 42 हजार की ठगी, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsKirana Shopkeeper Duped of 42 000 in Barbigha CCTV Footage Under Investigation

बरबीघा में किराना दुकानदार से 42 हजार की ठगी

बरबीघा में किराना दुकानदार से 42 हजार की ठगीबरबीघा में किराना दुकानदार से 42 हजार की ठगीबरबीघा में किराना दुकानदार से 42 हजार की ठगीबरबीघा में किराना दुकानदार से 42 हजार की ठगी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 17 April 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
बरबीघा में किराना दुकानदार से 42 हजार की ठगी

बरबीघा में किराना दुकानदार से 42 हजार की ठगी बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में उचक्कों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में बैंक ऑफ इंडिया के पास के एक किराना दुकानदार से 42 हजार रुपए की ठगी कर ली गयी। बवनबिगहा गांव निवासी दुकानदार मुन्ना कुमार ने बताया कि सुबह एक ग्राहक नारियल तेल खरीदने दुकान पर आया। पांच सौ का नोट दिया। दुकानदार ने 42 हजार रुपये की गड्डी से छुट्टा निकालकर लौटाया। इसके बाद ग्राहक ने तेल लेने से मना कर दिया और चला गया। इसी बीच एक दूसरा युवक हॉर्लिक्स खरीदने आया और 10 रुपये के कई नोट दिये। जब दुकानदार पैसे गिनने में व्यस्त था, तभी, युवक हॉर्लिक्स लेकर जाने लगा। दुकानदार ने शक के आधार पर उसका पीछा किया और थोड़ी दूर जाकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर युवक ने माफी मांगते हुए बाकी पैसे लौटा दिए। इसी बीच मौका देखकर पहला युवक दुकान में रखा 42 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है। थाना अध्यक्ष विवेक चौधरी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खगाला जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।