Minister Reviews Damage from Storm at New Kanhiyaganj Swing Company न्यू कन्हैयागंज में आंधी-तूफान में ध्वस्त झूला कंपनी का मंत्री ने लिया जायजा, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsMinister Reviews Damage from Storm at New Kanhiyaganj Swing Company

न्यू कन्हैयागंज में आंधी-तूफान में ध्वस्त झूला कंपनी का मंत्री ने लिया जायजा

न्यू कन्हैयागंज में आंधी-तूफान में ध्वस्त झूला कंपनी का मंत्री ने लिया जायजा न्यू कन्हैयागंज में आंधी-तूफान में ध्वस्त झूला कंपनी का मंत्री ने लिया जायजान्यू कन्हैयागंज में आंधी-तूफान में ध्वस्त झूला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 18 April 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
न्यू कन्हैयागंज में आंधी-तूफान में ध्वस्त झूला कंपनी का मंत्री ने लिया जायजा

न्यू कन्हैयागंज में आंधी-तूफान में ध्वस्त झूला कंपनी का मंत्री ने लिया जायजा फोटो : मंत्री श्रवण : न्यू कन्हैयागंज में आंधी-तूफान में ध्वस्त झूला कम्पनी में हुए नुकसान का जायजा लेते ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के रायकरण बिगहा के पास न्यू कन्हैयागंज में आंधी-तूफान में क्षतिग्रस्त हुए झूला कम्पनी और वहां के नुकसान का शुक्रवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जायजा लिया। इसके बाद एडीएम को मोबाइल पर फोन कर इस मामले की जांच करने को कहा है। 10 अप्रैल को आयी आंधी-तूफान एवं बारिश में कन्हैया गंज गांव निवासी झूला निर्माता महेश विश्वकर्मा का न्यू कन्हैयागंज में झुला कंपनी उखड़कर ध्वस्त हो गया था। इसमें 15 लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई थी। उन्होंने हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। मौके पर बिहार राज्य लोहार जनजाति विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय विश्वकर्मा, महेश कुमार विश्वकर्मा, रंजीत विश्वकर्मा, विक्रम विश्वकर्मा, समाजसेवी कुन्दन कुमार राजा, अरुण विश्वकर्मा, पंकज विश्वकर्मा, विनय विश्वकर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, रजनीश विश्वकर्मा व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।