नवकार महादिवस पर आध्यात्मिक ऊर्जा से गूंज उठी पावापुरी
नवकार महादिवस पर आध्यात्मिक ऊर्जा से गूंज उठी पावापुरीनवकार महादिवस पर आध्यात्मिक ऊर्जा से गूंज उठी पावापुरीनवकार महादिवस पर आध्यात्मिक ऊर्जा से गूंज उठी पावापुरीनवकार महादिवस पर आध्यात्मिक ऊर्जा से...

नवकार महादिवस पर आध्यात्मिक ऊर्जा से गूंज उठी पावापुरी नवकार मंत्र जप में जैन श्रद्धालुओं के साथ कई राज्यों से आए लोग हुए शामिल फोटो : पावापुरी जाप : पावापुरी में बुधवार को नवकार महामंत्र जप में शामिल जैन श्रद्धालु व अन्य। पावापुरी, निज संवाददाता। जैन धर्म के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक, पावापुरी स्थित जैन श्वेतांबर मंदिर में नवकार महादिवस के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। इस विशेष दिन पर आयोजित सामूहिक नवकार मंत्र जप कार्यक्रम में न सिर्फ देश भर से आए दर्जनों जैन श्रद्धालुओं ने भाग लिया, बल्कि विभिन्न राज्यों के गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने भी आयोजन को विशेष गौरव प्रदान किया। बुधवार की सुबह से पूरे मंदिर परिसर में आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संचार हुआ, जब मंत्रोच्चारण के साथ वातावरण नवकार महामंत्र की पवित्र ध्वनि से गूंज उठा। कार्यक्रम की शुरुआत टूनू उपाध्याय के मंगलाचरण से हुई। इसके बाद श्रद्धालुओं और अतिथियों ने एक घंटा 36 मिनट तक नवकार महामंत्र का सामूहिक जप किया। इस अवसर पर बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान , उड़ीसा जैसे राज्यों से आए समाजसेवी, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि, जैन समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे। पावापुरी जैन श्वेतांबर मंदिर के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पारसान व सचिव शांतिलाल बोथरा ने बताया कि यह आयोजन न केवल धार्मिक भावना को सशक्त करने वाला रहा, बल्कि समाज में एकता, शांति और आत्मिक जागरूकता को बढ़ावा देने वाला भी सिद्ध हुआ। कोषाध्यक्ष श्रीपाल भांडिया ने भी मंच से नवकार महामंत्र की महिमा पर प्रकाश डालते हुए इसे आत्मिक शुद्धि और आध्यात्मिक उन्नति का स्रोत बताया। नवकार महादिवस का यह भव्य आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक बना, बल्कि एकता और आध्यात्मिक समरसता का जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर ट्रस्टी रतिलाल तांबी, सुभाष बोथरा, प्रबंधक गीतम मिश्रा, हेमचंद भूरा, दिगंबर मंदिर के प्रबंधक अरुण कुमार जैन, कुंडलपुर जैन श्वेतांबर मंदिर के प्रबंधक ब्रह्मदेव उपाध्याय, राजगीर श्वेतांबर मंदिर के कैशियर बाबू भाई, इंद्रदेव सिंह, उपेंद्र प्रसाद, अभिषेक जैन, पंकज कुमार, अनिल उपाध्याय, बाली सिंह, नीरज, रंजीत व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।