PM Modi Praises Operation Sindoor in Monthly Radio Address Mann Ki Baat भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPM Modi Praises Operation Sindoor in Monthly Radio Address Mann Ki Baat

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बातभाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बातभाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बातभाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 25 May 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात 'मन की बात' में पीएम मोदी ने सराहा 'ऑपरेशन सिंदूर' का शौर्य फोटो: बीजेपी बात: बिहारशरीफ में रविवार को पहाड़तल्ली स्थित फिटनेस पार्क के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को सुनते भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को रविवार को शहर के पहाड़तल्ली स्थित फिटनेस पार्क के पास भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने सुना। इस बार प्रधानमंत्री ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सैनिकों द्वारा दिखाए गए पराक्रम की विशेष सराहना की, जिसे उन्होंने हर भारतीय के लिए गर्व का विषय बताया।

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में महाराष्ट्र के एक गांव का जिक्र किया, जहाँ पहली बार बस पहुँची है, जिससे ग्रामीणों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। इसके अलावा, उन्होंने शेरों की बढ़ती आबादी, सिक्किम की पारंपरिक बुनाई की कला और 'ड्रोन दीदी' पहल पर भी प्रकाश डाला। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को याद दिलाते हुए कहा कि अब समय बहुत कम बचा है। उन्होंने अपील की कि यदि कोई अब भी योग से दूर है, तो उसे तुरंत योग से जुड़ना चाहिए, क्योंकि योग जीवन जीने का तरीका बदल देता है। मौके पर शैलेंद्र कुमार, डॉ. आशुतोष कुमार, अमरेश कुमार, राजेश सिंह सिसोदिया, भेषनाथ प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, अनोज कुमार, राधे मिश्रा, मिथलेश शर्मा, विकास कुमार, विजय चौधरी, दिलीप शर्मा, अजय पासवान, पिंकू कुमार, गंगा महतो, मुकेश कुमार, भोली पांडेय, श्रवण पासवान, लवकुश पासवान, श्रवण प्रसाद आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।