पावर स्टेशन की कार्यप्रणाली के गुर सीखे पॉलिटेक्निक छात्र
पावर स्टेशन की कार्यप्रणाली के गुर सीखे पॉलिटेक्निक छात्रपावर स्टेशन की कार्यप्रणाली के गुर सीखे पॉलिटेक्निक छात्रपावर स्टेशन की कार्यप्रणाली के गुर सीखे पॉलिटेक्निक छात्रपावर स्टेशन की कार्यप्रणाली...

पावर स्टेशन की कार्यप्रणाली के गुर सीखे पॉलिटेक्निक छात्र इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 81 छात्रों की टीम ने विद्युत उपकेंद्रों के संचालन की विधियों से हुए रूबरू फोटो : अस्थावां पॉलिटेक्निक : बिहारशरीफ विद्युत केन्द्र में उपकरणों की जानकारी लेते अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थी। अस्थावां, निज संवाददाता। स्थानीय राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखा के चौथे व छठे सेमेस्टर के 81 विद्यार्थियों ने बिहारशरीफ विद्युत स्टेशन का शुक्रवार को शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्युत उपकेंद्रों के संचालन, उपकरणों की देखभाल करने व सुरक्षा मानकों की व्यावहारिक ज्ञान हासिल किया। उप महाप्रबंधक मो. माज आलम ने विद्यार्थियों को पावर सब स्टेशन के सफल संचालन व सुरक्षा के बारें में जानकारी साझा की। तकनीकी अधिकारी ई. अशोक कुमार, ई. अमित कुमार चंचल, ई. पूजा कुमारी व ई. पुष्पम कुमारी ने छात्रों को सब स्टेशनों में उत्पन्न होने वाली चुनौतियों के समाधान करने की जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. आनंद कृष्ण ने विद्यार्थियों से अवसरों का सही उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर प्रो. सतवंत कुमार, पारसनाथ कुशवाहा, राहुल कुमार, नीतीश कुमार, राजा आज़ाद मिश्रा, अभिषेक कश्यप, महक कुमारी, नीतीश कुमार व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।