अमृत भारत ट्रेन की पिट पर कमीशनिंग शुरू
सहरसा में अमृत भारत ट्रेन की पहले वाशिंग पिट पर कमीशनिंग शुरू हो गई है। चार कोच का कमीशनिंग हो चुका है और बाकी 18 कोच का काम 20 अप्रैल तक पूरा करने की योजना है। ट्रेन का पहला ट्रायल 10 अप्रैल को हुआ...

सहरसा, निज प्रतिनिधि। अमृत भारत ट्रेन की पहले वाशिंग पिट पर कमीशनिंग शुरू हो गई है। अब तक अमृत भारत ट्रेन के चार कोच का कमीशनिंग किया जा चुका है।बचे 18 कोच का कमीशनिंग 20 अप्रैल तक पूरा करने की योजना है। कमीशनिंग के दौरान अमृत भारत ट्रेन के कोच की पूरी तरह से जांच की जाती है। जांच करते कैरेज एंड वैगन विभाग के कर्मियों द्वारा यह देखा जाता है कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं है। कोच का पहिया, कपलर सहित अन्य सामान सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं। कोच कमीशनिंग के लिए पिट खाली रहने के समय का रोज का शिड्यूल बनाया गया है। उधर, अमृत भारत ट्रेन के रखरखाव को लेकर पहले वाशिंग पिट को पूरी तरह से विद्युतीकृत करने का काम भी चल रहा है। गड्ढा किए जाने के बाद कास्टिंग करते फाउंडेशन तैयार किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो 20 अप्रैल तक विद्युतीकरण के तहत मास्ट लगाने सहित अन्य काम पूरा करने की योजना है। नई तकनीक की ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस सहरसा से पहली बार चलेगी, जिसे दिल्ली होकर अमृतसर तक 24 अप्रैल को चलाने की संभावना है। अभी इस ट्रेन का रूट तय नहीं हुआ है। इस ट्रेन का 24 अप्रैल को मधुबनी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों उदघाटन होना संभावित है। दरभंगा के बाद पूर्व मध्य रेल की यह दूसरी ट्रेन होगी जो सहरसा से चलेगी। अमृत भारत ट्रेन का प्रशिक्षण देने चेन्नई से आए प्रतिनिधि: सहरसा को मिली अमृत भारत ट्रेन का रैक रेल कारखाना चेन्नई में तैयार किया गया है। जिसमें नए तरह के कपलर सहित अन्य सामान लगाने वाले फर्म के प्रतिनिधियों को उसकी जानकारी और प्रशिक्षण देने के लिए चेन्नई, उड़ीसा सहित अन्य जगहों से बुलाया गया है। मंगलवार को सहरसा स्टेशन पर लगी ट्रेन में विभिन्न फॉर्म के प्रतिनिधियों द्वारा वाशिंग पिट पर मेंटेनेंस करने वाले कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। पार्ट्स की उपयोगिता, रखरखाव और मेंटेनेंस की जानकारी दी गई। इस दौरान एडीएमई नीलेश राज, सीडब्लूएस शंभु कुमार, एसएस सुभाषचन्द्र झा, रमेश कुमार सहित अन्य थे। लाइट आरओबी के गर्डर काम को लेकर लिया ब्लॉक: मंगलवार को शहर के गंगजला रेलवे ढाला पर लाइट ओवरब्रिज के गर्डर चढ़ाने के काम को लेकर सुबह 9.25 से 10.25 तक का ब्लॉक लिया गया। ब्लॉक लेकर गर्डर चढ़ाने का काम किया जा रहा है।
आज दूसरे ट्रायल पर झंझारपुर तक दौड़ेगी अमृत भारत
अमृत भारत ट्रेन का पहला ट्रायल बीते दस अप्रैल को सहरसा से सरायगढ़ तक हुआ था। अब दूसरा ट्रायल बुधवार यानी 16 अप्रैल को सहरसा से सरायगढ़ समीप स्थित कोसी पुल(रेल महासेतु) होते झंझारपुर तक किया जाएगा।
सहरसा-अमृतसर जनसाधारण 28 को चलेगी
सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 27 अप्रैल को बदले रूट मुजफ्फरपुर, छपरा ग्रामीण, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, रोजा के रास्ते चलेगी। वहीं 28 अप्रैल को अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस रोजा, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी रूट से चलेगी। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने कहा कि गोरखपुर में तीसरी लाइन के प्रावधान के लिए रद्द की गई इस ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।