Protests Erupt in Parwalpur Market Over Armed Robbery Demands for Enhanced Security लूट के विरोध में परवलपुर बाजार बंद, सुरक्षा की मांग , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsProtests Erupt in Parwalpur Market Over Armed Robbery Demands for Enhanced Security

लूट के विरोध में परवलपुर बाजार बंद, सुरक्षा की मांग

लूट के विरोध में परवलपुर बाजार बंद, सुरक्षा की मांग लूट के विरोध में परवलपुर बाजार बंद, सुरक्षा की मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 27 Feb 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
लूट के विरोध में परवलपुर बाजार बंद, सुरक्षा की मांग

लूट के विरोध में परवलपुर बाजार बंद, सुरक्षा की मांग बुधवार को तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को दिया था अंजाम दुकानदारों ने कहा, जल्द अपराधियों की नहीं हुई गिरफ्तारी तो करेंगे आंदोलन फोटो परवलपुर : घटना के विरोध में गुरुवार को परवलपुर बाजार की बंद दुकानें। परवलपुर, निज संवाददाता। परवलपुर बाजार में बुधवार को स्वर्ण दुकान में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के विरोध में नाराज दुकानदारों ने गुरुवार को बाजार बंद कर विरोध जताया। लुटेरों की जल्द गिरफ्तारी और व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग को लेकर दुकानदारों ने स्थानीय थाना में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। स्वर्ण व्यवसायी सुरेश वर्मा की दुकान पर नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोला था और हथियार के बल पर करीब दस लाख रुपये मूल्य के जेवरात लूट लिये थे। घटना भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई थी। इससे स्थानीय व्यापारियों में गुस्से और डर का माहौल बना हुआ है। लूट के विरोध में दुकानदारों ने स्वेच्छा से बाजार की सभी दुकानों को बंद कर दिया। हालांकि, दोपहर बाद आभूषण दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानें खुल गईं। पुलिस से सुरक्षा और गश्त बढ़ाने की मांग बाजार बंद के बाद व्यवसायियों के प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय थाना में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में व्यापारियों ने बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाने, दुकानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग रखी। थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और बाजार में सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। बैठक में प्रमुख रूप से शिवशंकर वर्मा, सुरेश वर्मा, संतोष वर्मा, नरेश वर्मा, यश वर्धन, राजू कुमार समेत कई व्यापारी मौजूद रहे। दुकानदारों में दहशत, पुलिस पर निगाहें : इस घटना के बाद बाजार में दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ है। सभी की नजरें अब पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं। व्यवसायियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।