हरनौत सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना रेलकर्मी मिले उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर से
हरनौत सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना रेलकर्मी मिले उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर से हरनौत सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना रेलकर्मी मिले उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर से

हरनौत सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना रेलकर्मी मिले उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर से पेयजल, पंखा व अन्य सुविधाएं बढ़ाने की मांग फोटो : हरेका : हरनौत सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना में बुधवार को उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर शिशिर चंद्रशेखर से मुलाकात करते रेलकर्मी। हरनौत, निज संवाददाता। सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना में बुधवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (इसीआरकेयू ) के शाखा सचिव पूर्णानंद मिश्रा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर शिशिर चंद्रशेखर से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्हें पुस्तक देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद रेल कारखाना में पानी, पंखा, साफ सफाई व अन्य समस्याओं पर उनके साथ चर्चा की। श्री मिश्रा ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल का उचित प्रबंध करने, विभिन्न शॉपों के एग्जॉस्ट फैन को चालू करने, शॉप में आवश्यकता के अनुसार पंखा लगवाने, अतिरिक्त पुरुष और महिला शौचालय बनवाने, न्यू एयर ब्रेक शॉप में महिला कर्मचारियों के लिए चेंजिग रूम की व्यवस्था कराने समेत अन्य समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ठ कराते हुए इसका निदान करवाने की अपील की है। ताकि, रेलकर्मी निश्चिंत होकर अपना काम पूरा कर सकें। प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी अध्यक्ष बच्चा लाल प्रसाद, कोषाध्यक्ष मनोज मिश्रा, सहायक सचिव विपिन कुमार, संगठन सचिव गिरिजा प्रसाद, पूनम कुमारी, डीटीजीएम मंजय कुमार, पवन कुमार, अशोक कुमार, सतीश कुमार , हरिश्चंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र कुशवाहा व अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।