रॉयल एनफील्ड शोरूम में केक काटकर मनाया गया जश्न
रॉयल एनफील्ड शोरूम में केक काटकर मनाया गया जश्नरॉयल एनफील्ड शोरूम में केक काटकर मनाया गया जश्नरॉयल एनफील्ड शोरूम में केक काटकर मनाया गया जश्नरॉयल एनफील्ड शोरूम में केक काटकर मनाया गया जश्न

रॉयल एनफील्ड शोरूम में केक काटकर मनाया गया जश्न फोटो: केक : बिहारशरीफ के स्टेशन रोड स्थित श्री बालाजी आटोमोटिव में केक काटकर खुशियां मनाते लोग। बिहारशरीफ। शहर के स्टेशन रोड स्थित श्री बालाजी आटोमोटिव रॉयल एनफील्ड शोरूम में केक काटकर जश्न मनाया गया। निदेशक रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले सत्र में रॉयल एनफील्ड की एक मिलियन बाइक की बिक्री हुई है। सो ग्राहकों सहित शोरूम में जश्न का माहौल है। उन्होंने बताया कि हंटर 350 नवयुवकों की पहली पसंद बनी हुई है। इसकी स्पोर्ट्स लुक और बेहतर माइलेज ने युवाओं को दीवाना बना दिया है। मालूम हो के तीन वर्षों से भी कम समय में श्री बालाजी आटोमोटिव रॉयल एनफील्ड ने अपने व्यवहार एवं जिम्मेदारी सेजिले के लोगों में एक खास जगह बना ली है। रॉयल एनफील्ड के सभी मॉडल विभिन्न आकर्षक रंगों में शोरूम पर उपलब्ध है। बाइक फाइनेंस के माध्यम से कम ब्याज दर पर दीं जा रही हैं। मौके पर गौरव कुमार, श्री राम कुमार, अंजलि कुमारी, नवलेश कुमार सहित कई मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।