बाबा साहब के विचारों से ही मिलेगी प्रगति की दिशा
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर राममूर्ति नगर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पूर्व एमएलसी राजू यादव ने उनके योगदान को सराहा और जातिगत भेदभाव के खिलाफ संघर्ष को याद किया।...

हिलसा, निज प्रतिनिधि। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर राममूर्ति नगर में संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी राजू यादव ने कहा कि बाबा साहब ने समाज को शिक्षा, न्याय और आत्मसम्मान का रास्ता दिखाया। उन्होंने जातिगत भेदभाव के बीच संघर्ष कर संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वक्ताओं ने नीतीश सरकार के समान विकास की नीति को बाबा साहब के विचारों से प्रेरित बताया। मौके पर जैनेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, स्वामी सहजानन्द, अविनाश कुमार, उमेश यादव, अरुण चौधरी, रानी प्रियंका, रेखा कुमारी, जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।