Severe Storm Causes Damage 12 Livestock Dead Trees Fall in Bihar आंधी-बारिश में गिरे कई पेड़, दबकर 12 मवेशियों की मौत , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSevere Storm Causes Damage 12 Livestock Dead Trees Fall in Bihar

आंधी-बारिश में गिरे कई पेड़, दबकर 12 मवेशियों की मौत

आंधी-बारिश में गिरे कई पेड़, दबकर 12 मवेशियों की मौत आंधी-बारिश में गिरे कई पेड़, दबकर 12 मवेशियों की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 10 April 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
आंधी-बारिश में गिरे कई पेड़, दबकर 12 मवेशियों की मौत

आंधी-बारिश में गिरे कई पेड़, दबकर 12 मवेशियों की मौत नगवां, वरडीह मठपर और तुलसी बिगहा में हादसे आंधी में गिरे पेड़ों को हटाने के लिए 54 टीमें तैनात बिहारशरीफ,हिन्दुस्तान टीम। तेज आंधी और बारिश के कारण मानपुर थाना क्षेत्र के नगवां, नालंदा थाना क्षेत्र के तुलसी बिगहा और इस्लामुर थाना क्षेत्र के वरडीह मठपर में पेड़ गिरने के कारण दबकर 12 मवेशियों की मौत हो गयी। नगवां में मंदिर के ऊपर विशाल पीपल के पेड़ गिर गया। पास में बंधे तीन मवेशियों की दबकर जान चली गयी। इसी प्रकार, वरडीह मठपर में विशाल बरगद का पेड़ गिरने से तीन मवेशियों की मौत हो गया। मवेशी पालक विजय यादव ने बताया कि एक भैस एवं उसका बच्चा एवं मेरे भाई विजय यादव की एक गाय पेड़ के नीचे बंधी थी। अचानक आई आंधी के कारण पेड़ गिर गया, दबकर मवेशियों की मौत हो गयी। लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। नालंदा थाना क्षेत्र के तुलसी बिगहा गांव में आंधी के कारण ताड़ का पेड़ एवं बिजली प्रवाहित तार टूटकर गिर गया। इसकी चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गयी। मवेशीपालक भोसु यादव ने बताया कि पेड़ के नीचे भैंस बंधी थी। जगह-जगह गिरे पेड़ों को हटाने में जुटी टीमें: जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है। तेज आंधी-बारिश के कारण सड़कों पर से गिरे पेड़ों को हटाने के लिए 54 टीमें लगायी गयी हैं। जिन-जिन मार्गों पर पेड़ों के गिरने के कारण यातायात प्रभावित हुई, देर रात तक सभी मार्गों पर पेड़ों को हटाकर यातायात बहाल कर दी गयी है। आंधी के कारण बिजली आपूर्ति व्यवस्था को व्यापक नुकसान पहुंचा है। जिलेभर में करीब 18 किलोमीटर एलटी लाइन और 320 से ज्यादा बिजली पोलों को नुकसान हुआ है। विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को बहाल करने के लिए 42 टीमें लगायी गयी हैं। डीएम शशांक शुभंकर ने सभी टीमों और कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि रातभर कार्य कर लोगों को सहूलियत पहुंचाएं। आंधी-बारिश से पान कृषकों को लगी लाखों की चपत: तेज हवा व बारिश से पान कृषकों को लाखों की चपत लगी है। इस्लामुर, खुदागंज व अन्य जगहों पर पान का बरेजा आंधी के कारण तहस-नहस हो गये हैं। पान कृषक सुरेश चौरसिया,उमेश चौरसिया,रविश चौरसिया समेत कई किसानों ने बताया कि बौरीडीह में 25 से 30 पान कृषकों के लगभग पांच सौ अत्तरा में लगा पान का बरेजा आंधी में टूट गया है। 35 लाख से अधिक का नुकासान होने का अनुमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।