Severe Storm Damages Polytechnic College and Primary School Infrastructure पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्री-फैब संरचना के कमरे की उड़ी छत, तो धनहर स्कूल की हुई ध्वस्त , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSevere Storm Damages Polytechnic College and Primary School Infrastructure

पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्री-फैब संरचना के कमरे की उड़ी छत, तो धनहर स्कूल की हुई ध्वस्त

पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्री-फैब संरचना के कमरे की उड़ी छत, तो धनहर स्कूल की हुई ध्वस्तपॉलिटेक्निक कॉलेज की प्री-फैब संरचना के कमरे की उड़ी छत, तो धनहर स्कूल की हुई ध्वस्तपॉलिटेक्निक कॉलेज की प्री-फैब...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 13 April 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्री-फैब संरचना के कमरे की उड़ी छत, तो धनहर स्कूल की हुई ध्वस्त

पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्री-फैब संरचना के कमरे की उड़ी छत, तो धनहर स्कूल की हुई ध्वस्त पॉलिटेक्निक कॉलेज में 596 सोलर प्लेट में 300 हुए क्षतिग्रस्त धनहर स्कूल में था महज एक कमरा, वह भी आंधी-पानी में हुआ ध्वस्त विद्यालय में 25 विद्यार्थी हैं नामांकित, पढ़ाने को हैं 4 शिक्षक प्राचार्य ने कहा-कमरे के पहले से ही जर्जर होने की वजह से किचेन में करायी जाती है पढ़ाई फोटो : धनहर स्कूल : एकंगरसराय के धनहर प्राथमिक विद्यालय की गिरी छत। एकंगरसराय/अस्थावां, निज संवाददाता। जिले में चली मनहूस आंधी-तूफान ने कई शिक्षण संस्थानों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर दिया। अस्थावां राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में वर्ष 2023 में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत आईओटी के क्षेत्र में प्रयोगशाला के लिए प्री-फैब संरचना से पांच कमरों का निर्माण कराया गया था। प्राचार्य डॉ. आनंद कृष्ण ने बताया कि तेज आंधी-तूफान ने एक कमरे की छत उड़ा दी। जबकि, अन्य कमरों की फॉल्स सीलिंग गिर गयी। साथ ही, कॉलेज में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए 200 किलो वाट का सोलर पैनल लगाया गया था। इनमें 596 सोलर प्लेट लगाये गये थे। इसमें 300 सोलर प्लेट आंधी की वजह से उड़कर टूट गये। साथ ही, कॉलेज के वर्ग कक्ष, गर्ल्स हॉस्टल की खिड़कियों के शीशा भी क्षतिग्रहत हो गये। कई कमरों के दरवाजे तक आंधी से क्षतिग्रस्त हो गये। प्राचार्य ने बताया कि वरीय अधिकारी को क्षति का आकलन कर सूचना दी गयी है। किचेन शेड में पढ़ाई : एकंगरसराय प्रखंड के धनहर प्राथमिक विद्यालय का जर्जर कमरे की छत अपने आगोश में ले लिया। आंधी-पानी की वजह से विद्यालय की जर्जर छत धराशायी हो गयी। प्राचार्य श्रवण कुमार ने बताया कि विद्यालय के जर्जर कमरे में दो साल से बच्चों की पढ़ाई नहीं करायी जा रही थी। वर्ष 2016 से ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जर्जर कमरे की मरम्मत व नया भवन निर्माण कराने की मांग की जा रही है। लेकिन, अधिकारी की अनदेखी की वजह से स्कूल का भवन नहीं बनाया जा सका। कमरे नहीं रहने की वजह से किचेन शेड में बच्चों की पढ़ाई कराने की विवशता बनी हुई हैं। विद्यालय में 25 बच्चे नामांकित हैं। इन्हें पढ़ाने के लिए चार शिक्षक तैनात हैं। इस विद्यालय में सौ से अधिक बच्चे पढ़ाई करते थे। लेकिन, वर्ग कक्ष नहीं रहने की वजह से अधिकतर बच्चे दूसरे विद्यालयों में नामांकन लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। डीईओ राजकुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय के मूलभूत सुविधाओं का सर्वे कराया जा रहा है। प्राचार्यों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर सभी ब्योरा इंट्री कराने का आदेश दिया गया है। ताकि, मूलभूत सुविधाओं से लैस स्कूल भवन, चहारदीवारी व अन्य जरूरत बहाल करायी जा सके। मानपुर स्कूल की टंकी गायब : एकंगसराय प्रखंड के मानपुर प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार ने बताया कि तेज आंधी की वजह से विद्यालय की टंकी गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया। इसी तरह, सुल्तानपुर (पश्चिमी) का शौचालय ध्वस्त हो गया। ,

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।