गर्मी में भी मुख्य रास्ते पर जमा है गंदा पानी, लोग रोज होते हैं परेशान
गर्मी में भी मुख्य रास्ते पर जमा है गंदा पानी, लोग रोज होते हैं परेशानगर्मी में भी मुख्य रास्ते पर जमा है गंदा पानी, लोग रोज होते हैं परेशानगर्मी में भी मुख्य रास्ते पर जमा है गंदा पानी, लोग रोज होते...

गर्मी में भी मुख्य रास्ते पर जमा है गंदा पानी, लोग रोज होते हैं परेशान चेवाड़ा नगर पंचायत के पोस्ता टोले में जलनिकासी की समस्या गंभीर लोगों ने कहा, कई बार लगायी फरियाद, नहीं बनाया गया नाला फोटो चेवाड़ा वाटर : नगर पंचायत के पोस्ता टोले में मुख्य रास्ते पर जमा है पानी। चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के पोस्ता मोहल्ले के चौधरी टोले में रहने वाली बड़ी आबादी को नाली के गन्दा पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है। काफी परेशानी उठानी पड़ती है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को। बावजूद, समस्या के समाधान की दिशा में जिम्मेवार अधिकारियों द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है। जलनिकास के लिए नाला बनाने की मांग मोहल्ले के लोगों ने कई बार की है। लेकिन, आज तक इस पर अमल नहीं किया गया है। मोहल्ले के गोविन्द चौधरी, गणेश कुमार, कैलाश चौधरी , धर्मवीर चौधरी, अनिल राम , संजय राम , डा रवि कुमार, चंदन कुमार, पूर्व सरपंच गोविंद चौधरी सहित अन्य ने बताया कि मुख्य रास्ते पर जलजमा की समस्या काफी गंभीर है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी रास्ते पर जमा रहता है। नाला का निर्माण नहीं कराया गया है। बनाना था नाला , खड़ी कर दी दिवार मोहल्ले के लोगों ने बताया कि नाला बनाने के लिए काफी दिनों से लोग कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन, हद तो यह कि पानी निकलने के जो रास्ते थे, उसपर भी दीवार लगा दी गयी है। नतीजा, सारा पानी रास्ते पर ही बहता रहता है। इधर, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित ठाकुर ने बताया कि बहुत जल्द नाला का निर्माण कराया जाएगा। प्रक्रिया चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।