छात्रों ने नवादा की पहाड़ियों का किया भौगोलिक अध्ययन
छात्रों ने नवादा की पहाड़ियों का किया भौगोलिक अध्ययनछात्रों ने नवादा की पहाड़ियों का किया भौगोलिक अध्ययनछात्रों ने नवादा की पहाड़ियों का किया भौगोलिक अध्ययनछात्रों ने नवादा की पहाड़ियों का किया...

छात्रों ने नवादा की पहाड़ियों का किया भौगोलिक अध्ययन फोटो: नालंदा छात्र: बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज में छात्र-छात्राओं और शिक्षक का समूह। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नालंदा कॉलेज के भूगोल विभाग के स्नातकोत्तर छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत नवादा की पहाड़ियों का दौरा किया। छात्रों ने ककोलत जलप्रपात के भौगोलिक महत्व को समझा और वहां पानी के बहाव का अध्ययन किया। साथ ही, नवादा की पहाड़ियों पर मौजूद चट्टानों और वनस्पतियों की खासियतों को भी जाना। इसमें 30 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। नेतृत्व भूगोल विभाग के शिक्षक डॉ. रामानुज चौधरी और मो. अली ने किया। भूगोल विभाग की अध्यक्ष डॉ. भावना ने बताया कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में सर्वेक्षण अनिवार्य है। इसलिए हर साल पीजी छात्र अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों का दौरा करते हैं ताकि वे वहां की विशेषताओं को समझ सकें। इससे सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक समझ भी मजबूत होती है। उन्होंने ककोलत जलप्रपात के आसपास की जैव विविधता और वहां पर्यटन की संभावनाओं पर भी चर्चा की। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राम कृष्ण परमहंस ने कहा कि भूगोल जैसे विषय को मैदानी क्षेत्रों में जाकर ही बेहतर समझा जा सकता है। मौके पर डॉ. सिंधु, डॉ. अनिल कुमार अकेला आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।