दर्शकों ने जमकर बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
बिहारशरीफ। दर्शकों ने जमकर बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह दर्शकों ने जमकर बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह दर्शकों ने जमकर बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

बिहारशरीफ। जमीन से जुड़े खेल कबड्डी के चाहने वाले हजारों दर्शक रविवार को खेल परिसर पहुंचे। पहले तो दर्शकों को अंदर जाने से रोका गया। बाद में सभी को अंदर प्रवेश दिया गया। दर्शकों ने भी जमकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। हर एक अंक के बाद दर्शक शोर मचाकर और ताली बजाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे। खासकर, बिहार और आसाम के मैच में तो दर्शकों का उत्साह चरम पर था। कांटे के इस मुकाबले में बिहार की खिलाड़ियों ने अपना पूरा जोर लगाया। हालांकि, यह मैच बराबरी पर समाप्त हुआ पर बिहार के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों को खुश होने का पूरा मौका दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।