Torch Competition School-Level Sports Events from 25th to 27th Football and Five Disciplines for Under-14 and Under-16 Students मशाल प्रतियोगिता : विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता 25 से 27 तक, बेहतर प्रबंधन में कार्यक्रम कराएं प्राचार्य : डीईओ, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTorch Competition School-Level Sports Events from 25th to 27th Football and Five Disciplines for Under-14 and Under-16 Students

मशाल प्रतियोगिता : विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता 25 से 27 तक, बेहतर प्रबंधन में कार्यक्रम कराएं प्राचार्य : डीईओ

मशाल प्रतियोगिता : विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता 25 से 27 तक, बेहतर प्रबंधन में कार्यक्रम कराएं प्राचार्य : डीईओमशाल प्रतियोगिता : विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता 25 से 27 तक, बेहतर प्रबंधन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 22 April 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
मशाल प्रतियोगिता : विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता 25 से 27 तक, बेहतर प्रबंधन में कार्यक्रम कराएं प्राचार्य : डीईओ

मशाल प्रतियोगिता : विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता 25 से 27 तक, बेहतर प्रबंधन में कार्यक्रम कराएं प्राचार्य : डीईओ अंडर-14 व अंडर-16 छात्रों के बीच फुटबॉल समेत 5 विधाओं में होंगी खेल प्रतियोगिताएं विद्यालय स्तर पर गठित समिति में प्राचार्य, पीटी शिक्षक व थाना के प्रतिनिधि होंगे शामिल प्राचार्य, खेल गतिविधियां को नोट कैम से तस्वीर खींचकर बीईओ को कराएंगे उपलब्ध फोटो : खेल 01 : नालंदा में खेल प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकारी विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं की खेल में प्रतिभा निखारने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से प्रतिभा खेल पहचान योजना ‘मशाल प्रतियोगिता करायी जानी है। डीईओ राजकुमार ने खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए बीईओ को प्राचार्यों के साथ बैठक करने का आदेश दिया है। बीईओ को व्यक्तिगत रुचि लेते हुए मशाल प्रतियोगिता सफलता पूर्वक संपन्न कराने का आदेश दिया है। डीईओ ने बताया कि विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता 25 से 27 तक करायी जानी है। प्राचार्यों को बेहतर प्रबंधन में सफलता पूर्वक खेल प्रतियोगिता कराने का आदेश दिया गया है। इसके लिए विद्यालय स्तर पर तीन सदस्यीय समिति गठित की जाएगी। विद्यालय स्तर पर गठित तीन सदस्यीय समिति में विद्यालय के प्राचार्य, शारीरिक शिक्षक या नामित खेल शिक्षक व स्थानीय थाना/ओपी के प्रतिनिधि को शामिल रहेंगे। खेल प्रतियोगिता अंडर-14 व अंडर-16 छात्र-छात्राओं के बीच फुटबॉल समेत पांच विधाओं यथा, एथलेटिक्स, साइक्लिंग, कबड्डी, फुटबॉल व वॉलीबॉल खेल में प्रतियोगिता करायी जाएगी। संकुल स्तरीय प्रतियोगिता 19 से : विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी संकुल स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे। संवभत: संकुल स्तरीय प्रतियोगिता 19 से 31 मई के बीच करायी जा सकती है। संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालयों से 77 खिलाड़ी शामिल होंगे। समग्र शिक्षा डीपीओ मो. शाहनवाज ने बताया कि प्राचार्यों को खेल प्रतियोगिता की हर गतिविधि को नोट कैम से तस्वीर खींचने कर बीईओ को उपलब्ध कराने को कहा गया है। महत्वपूर्ण जानकारियां : आठवीं व दसवीं कक्षाओं के खिलाड़ियों का विद्यालय बदलने के लिए पुराने निबंधित खिलाड़ियों को हटाने व नये को जोड़ने के लिए वेब पोर्टल पर विकल्प दिया गया है। ताकि, आठवीं व दसवीं के निबंधित खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल सके। जिन विद्यालयों में खेल मैदान नहीं हैं, वैसे विद्यालय अपने निकट के विद्यालय के खेल मैदान में प्रतियोगिता कराएंगे। स्थानीय जन प्रतिनिधि को मुख्य अतिथि के रूप में व अभिभावक को भी आमंत्रित करने का आदेश दिया गया है। विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता के बाद बैटरी टेस्ट कराकर सफल खिलाड़ियों का डाटा वेब पोर्टल पर इंट्री करेंगे। प्रतियोगिता स्थल पर खेल सामग्री, प्राथमिक उपचार कीट, पेयजल की पुख्ता व्यवस्था कराने का आदेश दिया गया है। सीआरसी के समन्वयक अपने पोषक क्षेत्र के विद्यालयों की निगरानी करने का आदेश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।