Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTragic Death of 58-Year-Old Woman in Malawan Village Due to Accident
सारे में महिला की मौत
मलावां गांव की 58 वर्षीय महिला रामसखी देवी की मौत हुई। वह आंधी-पानी में खेत से लौटते समय गिर गई और गंभीर जख्मी हो गई। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम...
Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 11 April 2025 09:29 PM

अस्थावां, निज संवाददाता। सारे थाना क्षेत्र के मलावां गांव की महिला की मौत हो गयी। मृतका जमींदर बिंद की 58 वर्षीया पत्नी रामसखी देवी थी। ग्रामीणों ने बताया कि आंधी-पानी में खेत से लौट रही थी। इसी दौरान वह गिर गयी और गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सीओ रवींद्र कुमार चौपाल ने बताया कि मृतक के परिवार को अनुग्रह अनुदान की राशि दी जाएगी। थानाध्यक्ष धर्मेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।