Tragic Loss Son Dies of Electrocution Just 6 Hours After Mother s Death in Bihar एक साथ घर से निकलीं मां-बेटे की अर्थियां, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTragic Loss Son Dies of Electrocution Just 6 Hours After Mother s Death in Bihar

एक साथ घर से निकलीं मां-बेटे की अर्थियां

एक साथ घर से निकलीं मां-बेटे की अर्थियांएक साथ घर से निकलीं मां-बेटे की अर्थियांएक साथ घर से निकलीं मां-बेटे की अर्थियांएक साथ घर से निकलीं मां-बेटे की अर्थियां

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 25 May 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
एक साथ घर से निकलीं मां-बेटे की अर्थियां

मां के निधन के 6 घंटे बाद करंट से बेटे की गयी जान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव की घटना फोटो: करंट मौत-बिहारशरीफ सदर अस्पताल में रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए आये परिजन। एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के सैदपुर गांव में रविवार को एक घर से मां-बेटे की अर्थी एक साथ निकलते देखकर गांववालों की आंखें नम हो गयी। मां के निधन के 6 घंटे बाद ही करंट से बेटे की भी जान चली गयी। एक साथ दो मौतों से घर में चित्कार मच गया। दरअसल, शनिवार की शाम स्व. मुंशी दास की 80 वर्षीया पत्नी मुन्नी देवी का आकस्मिक निधन हो गया था।

सुबह में उनके बेटे 42 वर्षीय जन्मजेय कुमार की भी जान चली गयी। मां की मौत के बाद पूरा परिवार दाह-संस्कार की तैयारी में लगा था। रविवार की तड़के जन्मजेय शौच के लिए गांव के बाहर गोरैया स्थान के पास गये थे। ग्रामीणों की माने तो तालाब के पास किसी किसान ने पटवन के लिए बोरिंग तक बिजली का तार बिछा रखा था। तार के सम्पर्क में आकर जन्मजेय वहीं गिर गये। कुछ देर बाद राहगीरों की नजर पड़ी तो परिजन को सूचना दी गयी। इलाज के लिए एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 3 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया: जन्मजेय 4 भाईयों व एक बहन में सबसे छोटे थे। वे हलवाई व दैनिक मजदूरी का काम कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके तीन बेटे हैं। तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। रविवार को दोनों की चिता एक साथ फतुहा के गंगा घाट पर जलायी गयी। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि करंट से अधेड़ की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। किसी के खिलाफ परिवार के लोगों ने आरोप नहीं लगाया है। यूडी केस दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।