Train Halt Initiated at Bena and Rahui Halt by MP Kaushlendra Kumar बेना व रहूई हॉल्ट पर पलामू व इंटरसिटी एक्सप्रेस का होने लगा ठहराव , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTrain Halt Initiated at Bena and Rahui Halt by MP Kaushlendra Kumar

बेना व रहूई हॉल्ट पर पलामू व इंटरसिटी एक्सप्रेस का होने लगा ठहराव

बेना व रहूई हॉल्ट पर पलामू व इंटरसिटी एक्सप्रेस का होने लगा ठहराव बेना व रहूई हॉल्ट पर पलामू व इंटरसिटी एक्सप्रेस का होने लगा ठहराव

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 4 March 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
बेना व रहूई हॉल्ट पर पलामू व इंटरसिटी एक्सप्रेस का होने लगा ठहराव

बेना व रहूई हॉल्ट पर पलामू व इंटरसिटी एक्सप्रेस का होने लगा ठहराव सांसद ने झंडी दिखाकर की शुरुआत , ग्रामीणों में खुशी फोटो : सांसद : बेना हॉल्ट पर मंगलवार को पलामू और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते सांसद कौशलेंद्र कुमार । बिहारशरीफ़, एक संवाददाता । सांसद कौशलेंद्र कुमार के प्रयास से बेना और रहुई हॉल्ट पर पलामू और इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को सांसद कौशलेंद्र कुमार ने दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों की परेशानी काफी कम हुई है। पहले रहूई में इंटरसिटी एक्सप्रेस और बेना स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होने के कारण यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए बिहारशरीफ या हरनौत रेलवे स्टेशन जाना पड़ता था। समय और संसाधनों की बर्बादी होती थी। भविष्य में भी वे क्षेत्र में रेल सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव के लिए भी पहल की जाएगी। ताकि, क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इससे नालंदा जिले के लोगों को यात्रा में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। दोनों स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय लोग लंबे समय से प्रयासरत थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।