कतरीसराय के बरीठ से दो साइबर बदमाश गिरफ्तार
कतरीसराय के बरीठ से दो साइबर बदमाश गिरफ्तार कतरीसराय के बरीठ से दो साइबर बदमाश गिरफ्तार

कतरीसराय के बरीठ से दो साइबर बदमाश गिरफ्तार सस्ता ब्याज पर लोन व लॉटरी के नाम पर लगाते थे लोगों को चूना गिरफ्तार ठगों के पास से 40 हजार नगद, मोबाइल व अन्य सामान बरामद कतरीसराय, निज संवाददाता। थाने की पुलिस ने बरीठ गांव में छापेमारी कर दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। दोनों रिश्ते में ममेरे भाई हैं। डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बजाज फाइनेंस और अल-खैर बैंक के नाम पर सस्ते ब्याज पर लोन देने तथा केरल लॉटरी में इनाम जीतने का झांसा देकर लोगों को चूना लगाते थे। गिरफ्तार आरोपियों में कतरीसराय थाना क्षेत्र के बरीठ गांव निवासी रजनीश प्रसाद का पुत्र रवि कुमार तथा नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के वरनावा गांव निवासी धर्मेंद्र प्रसाद का पुत्र निकुंज कुमार है।
पुलिस ने इसके पास से ठगी के 40 हजार एक सौ रुपये, मोबाइल व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। जांच के दौरान दोनों आरोपियों के मोबाइल नंबर और बैंक खातों की जानकारी साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज की गई, जहां उनके खिलाफ पहले से कई शिकायतें दर्ज पाई गईं। पुलिस के अनुसार, आरोपी सोशल मीडिया और फोन कॉल के माध्यम से लोगों को लॉटरी में इनाम जीतने या सस्ते लोन का लालच देकर ठगी करते थे। पुलिस अब इन दोनों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। पुलिस की छापेमारी टीम में थाना अध्यक्ष सत्यम तिवारी, दरोगा आदित्य कुमार, मुकुंद भारती, जमादार प्रसेनजीत चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।