Young Man Kills Wife in Parwalpur Over Loan Dispute for Land Purchase परवलपुर में युवक ने पत्नी की गोली मार की हत्या, दबोचा गया, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsYoung Man Kills Wife in Parwalpur Over Loan Dispute for Land Purchase

परवलपुर में युवक ने पत्नी की गोली मार की हत्या, दबोचा गया

परवलपुर में युवक ने पत्नी की गोली मार की हत्या, दबोचा गयापरवलपुर में युवक ने पत्नी की गोली मार की हत्या, दबोचा गयापरवलपुर में युवक ने पत्नी की गोली मार की हत्या, दबोचा गयापरवलपुर में युवक ने पत्नी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 12 Feb 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
परवलपुर में युवक ने पत्नी की गोली मार की हत्या, दबोचा गया

परवलपुर में युवक ने पत्नी की गोली मार की हत्या, दबोचा गया जमीन खरीदने के लिए ससुर से लिए थे 5 लाख रुपये, कर्ज को लेकर चल रहा था विवाद फोटो : परवलपुर हत्या : परवलपुर थाना क्षेत्र के तारबिगहा-मिल्कीपर गांव में बुधवार को हत्या के बाद घर के समीप लगी लोगों की भीड़ो परवलपुर, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के मिल्कीपर गांव निवासी युवक ने गोली मार कर पत्नी की हत्या कर दी। मृतका राजकिशोर प्रसाद की 28 वर्षीया पत्नी पिंकी देवी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी राजकिशोर प्रसाद चार साल पहले जमीन खरीदने के लिए अपने ससुर से पांच लाख रुपए कर्ज लिए थे। कुछ महीने से ससुर पैसे मांग रहे थे। लेकिन, दामाद लौटा नहीं रहा था। आशंका है कि इसी कारण पति-पत्नी में हुए विवाद के बाद घटना को अंजाम दिया। पुिलस ने बताया कि वर्ष 2013 में परवलपुर थाना क्षेत्र के ताराबिगहा के रहने वाले राजनंदन प्रसाद की बेटी पिंकी कुमारी की शादी मिल्कीपर गांव निवासी राजकिशोर प्रसाद के साथ हुई थी। मंगलवार की रात को पिंकी ने अपने पति राजकिशोर से कहा कि आप पापा के पैसे लौटा दीजिए। छोटी बहन की शादी करनी है। तीन महीने पहले उसकी शादी तय हुई है और हाल ही में उसकी शादी होनी है। पापा को पैसे की जरूरत है। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और उसने पत्नी को गोली मार दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक राजकिशोर प्रसाद को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि आरोपी ने ससुर से यह बोल कर पैसे लिए थे कि जमीन खरीदने के लिए पैसे चाहिए। जब आपको छोटी बेटी की शादी करनी होगी, तो लौटा दूंगा। लेकिन, रुपये की मांग करने पर वह टाल-मटोल कर रहा था। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ। इसके बाद महिला के पेट में गोली मार दी। इससे मौके पर ही पिंकी की मौत हो गई। पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है। हथियार बरामदगी के लिए पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मृतका के पिता राजनंदन प्रसाद की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।