Brother in law became monster for his sister in law sister did horrific act when refused to marry in Gopalganj Bihar भाभी की बहन के लिए दरिंदा बना देवर, शादी से मना करने पर कर दिया खौफनाक कांड; पुलिस ने भेजा जेल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Brother in law became monster for his sister in law sister did horrific act when refused to marry in Gopalganj Bihar

भाभी की बहन के लिए दरिंदा बना देवर, शादी से मना करने पर कर दिया खौफनाक कांड; पुलिस ने भेजा जेल

  • आरोपी रुपेश अपनी भाभी की बहन से शादी करना चाहता था लेकिन उसके पिता लक्ष्मी निवास सिंह इसका विरोध करते थे। गुस्से में आकर रुपेश ने गला रेतकर उनकी हत्या कर दी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 13 April 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
भाभी की बहन के लिए दरिंदा बना देवर, शादी से मना करने पर कर दिया खौफनाक कांड; पुलिस ने भेजा जेल

बिहार के गोपालगंज में भाभी की बहन के प्यार में एक युवक दरिंदा बन गया। शादी के मना करने पर उसने प्रेमिका के पिता की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना श्री पुर थाना क्षेत्र के मांगहां गांव की है। हत्या के एक सप्ताह बाद मामले का खुलाला हुआ हो इलाके में हड़कंप मच गया। श्रीपुर थाना क्षेत्र के मांगहां गांव में बीते 4 अप्रैल की रात दिव्यांग सब्जी व्यवसायी लक्ष्मी निवास सिंह की हत्या कर दी गई थी।

इस मामले में पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार गंडासी, एक मोबाइल फोन, सिम कार्ड और बाइक बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के नियामत गुड़ियावं गांव निवासी रूपेश कुमार सिंह और लोहटी गांव निवासी विकास कुमार पांडेय के रूप में हुई है। पुलिस ने रूपेश को मीरगंज थाना चौक से और उसके सहयोगी विकास को उसके गांव लोहटी से गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें:नेपाल में हनुमान जयंती पर बवाल, 2 समुदायों में झड़प के बाद सेना उतरी; कर्फ्यू

हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने थाने में बताया कि मृतक लक्ष्मी निवास सिंह की बड़ी बेटी की शादी पांच वर्ष पूर्व नियामत गुड़ियांव गांव में हुई थी। उसका देवर रूपेश कुमार सिंह अपनी भाभी की अविवाहित बहन से शादी करना चाहता था। लेकिन लक्ष्मी निवास सिंह विरोध कर रहे थे। इसी रंजिश में रूपेश ने अपने मित्र विकास पांडेय के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

ये भी पढ़ें:लड़का मेरे पास है, 10 लाख दो वरना.., बिहार में फिरौती के लिए छात्र का अपहरण

हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम कर रही थी जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अवधेश दीक्षित ने हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की। टीम ने तकनीकी और मानवीय आधार पर जांच करते हुए हत्याकांड का सफल उद्भेदन कर लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया है। विशेष जांच टीम में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, श्रीपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक नेहा कुमारी, परिक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक नंदलाल कुमार, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र राय, तकनीकी शाखा के सिपाही रविशंकर सिंह, बिहार ग्रामीण पुलिस के हरेराम यादव और दशरथ चौधरी शामिल थे।