BJP Celebrates Foundation Day with Active Membership Conference in Brahmapur सदस्यता सम्मेलन में संगठन की मजबूती को लेकर निर्णय, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsBJP Celebrates Foundation Day with Active Membership Conference in Brahmapur

सदस्यता सम्मेलन में संगठन की मजबूती को लेकर निर्णय

ब्रह्मपुर में भाजपा की स्थापना दिवस के अवसर पर 6 दिवसीय कार्यक्रम के तहत नगर और ग्रामीण मंडल में सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मंडल प्रभारी संध्या पांडेय और विनोद राय ने भाग लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 10 April 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on
 सदस्यता सम्मेलन में संगठन की मजबूती को लेकर निर्णय

ब्रह्मपुर। भाजपा की स्थापना दिवस और लिए गए निर्णय के आलोक में 6 दिवसीय कार्यक्रम के तहत गुरुवार को ब्रह्मपुर मंडल नगर तथा ग्रामीण मंडल में सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्मपुर नगर के मंडल प्रभारी संध्या पांडेय जिला मंत्री व ग्रामीण के मंडल प्रभारी विनोद राय जिला महामंत्री ने भाग लिया। इसका आयोजन नगर मंडल अध्यक्ष बृजेश चौबे व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अविनाश सिंह के नेतृत्व में किया गया। संचालन ललन कुंवर तथा भुटेली तिवारी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस दौरान मौजूद सक्रिय सदस्यों ने पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया। इससे सुशील कुमार पिंटू, आदित्य राज, जिउत साह, अरुण कुमार, रतन यादव व आदित्य कुशवाहा थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।