Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsFarmers Ongoing Hunger Strike at Dubad Cooperative Amid Investigation Demands
दूबड़ में किसानों का क्रमिक अनशन जारी
दूबड़ साधन सहकारी समिति में किसानों का क्रमिक अनशन जारी है। समिति में हुए घपले की जांच की मांग को लेकर किसान धरने पर हैं। आंदोलन 40 दिन से जारी है और किसान मांग माने जाने तक धरने पर बने रहने का ऐलान...
Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 12 April 2025 11:17 AM

पाटी। दूबड़ साधन सहकारी समिति में किसानों का क्रमिक अनशन जारी है। समिति में हुए घपले की जांच की मांग को लेकर किसानों ने धरना दिया। उन्होंने मांग माने जाने तक धरने में जमे रहने का ऐलान किया। शनिवार को दूबड़ समिति में किसानों का आंदोलन 40 वें दिन भी जारी रहा। यहां बाली राम, लछ राम, हरीश सकलानी, त्रिभुवन सकलानी, हयात बोहरा, केशव भट्ट, राकेश मिश्रा क्रमिक अनशन पर बैठे। आंदोलनकारी रघुवर जोशी, चंद्रशेखर कांडपाल, तपेश्वरी देवी, कमला जोशी, खष्टी बल्लभ सकलानी, पुष्पा भट्ट, निर्मला, शांति देवी, काशी राम ने मामले के जांच की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।