नाथबाबा घाट पर स्वच्छता श्रमदान, स्वच्छता शपथ और प्रभातफेरी
जिला गंगा समिति ने नाथबाबा घाट पर स्वच्छता श्रमदान, स्वच्छता शपथ और प्रभात फेरी का आयोजन किया। प्रतिभागियों ने घाट की सफाई की और गंगा की स्वच्छता के लिए संकल्प लिया। कवलदह पार्क में स्कूल छात्रों के...

जिम्मेदारी प्रतिभागियों ने नाथबाबा घाट पर स्वच्छता श्रमदान करते हुए घाट की सफाई की नाथबाबा घाट से कवलदह पार्क तक प्रभातफेरी निकाल स्वच्छता को किया प्रेरित बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला गंगा समिति ने मंगलवार के अहले सुबह सात बजे नाथबाबा घाट पर स्वच्छता श्रमदान, स्वच्छता शपथ और प्रभात फेरी का आयोजन किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नमामि गंगे कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा गंगा नदी की स्वच्छता, निर्मलता व अविरलता की महता बनाए रखने को लेकर बीते आगामी 31 मार्च तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम कराया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को अधिकारी सहित एनसीसी कैडेट्स, नेहरू युवा केंद्र, रुद्रा ग्रुप के प्रतिभागियों ने नाथबाबा घाट पर स्वच्छता श्रमदान करते हुए घाट की सफाई की। कैडेट्स व अन्य अधिकारियों ने गंगाघाट पर फैले कूड़ा व प्लास्टिक को हटाया। साथ ही घाट पर उपस्थित लोगों को स्वच्छता श्रमदान से अवगत कराया। जिन्होंने गंगा की स्वच्छता के लिए संकल्प लिया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया। इसके बाद नाथबाबा घाट से कवलदह पार्क तक प्रभातफेरी निकाली गई। सदर एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा ने इसे हरी झंडी दिखा रवाना किया। वहीं प्रभातफेरी के माध्यम से शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए प्रेरित किया। एसडीएम ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि गंगा को स्वच्छ रखने में सबको जिम्मेदारी निभानी होगी। वहीं कवलदह पार्क में स्थानीय स्कूलों के छात्र व छात्राओं ने गंगा की स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसमें 09 स्कूलों के छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। पेंटिग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।