एसटेट रिजल्ट कार्ड के वितरण में पहले दिन रही कम भीड़
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तहत एसटेट पास अभ्यर्थियों का रिजल्ट कार्ड तीन अप्रैल तक एमपी हाई स्कूल परिसर में वितरित किया जा रहा है। पहले दिन केवल पचास अभ्यर्थी पहुंचे। वितरण के लिए पांच काउंटर...

युवा के लिए --------- तीन अप्रैल तक एमपी हाई स्कूल परिसर में हो रहा है वितरण कर्मियों को लगाया गया वितरण कार्य के लिए बक्सर, हमारे संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की देखरेख में आयोजित एसटेट पास अभ्यर्थियों का रिजल्ट कार्ड बुधवार से वितरित शुरू हुआ। हालांकि पहले दिन उम्मीद के अनुसार भीड़ कम रही। करीब पचास के करीब अभ्यर्थी ही पहुंचे थे। यह वितरण कार्य आगामी तीन अप्रैल तक चलेगा। इस आशय की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) नाजिश अली ने दी। बताया कि अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं हो। इसके लिए पांच काउंटर बनाये गये है। जिसमें दस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। काउंटर नंबर एक पर भीम कुमार व धीरज कुमार मिश्रा की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं काउंटर नंबर दो पर अजीत कुमार व विवेक निगम, काउंटर नंबर तीन पर प्रवीण कुमार ओझा व किशोर कुणाल, काउंटर नंबर चार पर प्रभात ज्योति व शैल कुमारी और काउंटर नंबर पांच रवि प्रकाश व रूबी कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीपीओ (माध्यमिक) नाजिश अली ने बताया कि रिजल्ट कार्ड वितरण के समय अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की छाया प्रति व वेब कॉपी लाना अनिवार्य है। इसके साथ ही राज्य सरकार व भारत सरकार की ओर से निर्गत वैध पहचान पत्र भी लाना है। यदि अभ्यर्थी पहचान पत्र नहीं लाते है उस परिस्थिति में उन्हें रिजल्ट कार्ड नहीं मिल पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।