District Meeting to Review Development Projects Led by Minister Nitin Naveen आज कोरानसराय के कचईनिया में महिला संवाद में भाग लेंगे प्रभारी मंत्री, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsDistrict Meeting to Review Development Projects Led by Minister Nitin Naveen

आज कोरानसराय के कचईनिया में महिला संवाद में भाग लेंगे प्रभारी मंत्री

16 मई को बीस सूत्री जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक होगी, जिसमें राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। अधिकारियों ने विभागीय रिपोर्ट तैयार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 14 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
आज कोरानसराय के कचईनिया में महिला संवाद में भाग लेंगे प्रभारी मंत्री

पेज चार के लिए बीस सूत्री जिला कार्यक्रम व क्रियान्वयन समिति की बैठक में शामिल होंगे जिला प्रभारी मंत्री आगमन की तैयारियों सहित विभागीय कार्यों के रिपोर्ट तैयार करने में जुटे अधिकारी बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी 16 मई यानी कल जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता राज्य के पथ निर्माण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री नितिन नवीन करेंगे। इस दौरान जिले में चल रहीं विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही सभी विभागों में चल रहीं योजनाओं की जानकारी प्रभारी मंत्री द्वारा लिया जाएगा।

इसे लेकर जिलेवासियों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना सहित कई योजनाओं से संबंधित सौगात मिल सकती है। इधर, पीडब्लूडी व बक्सर नगर परिषद सहित अन्य नगर निकाय से लेकर शेष सभी विभागों के अधिकारी व कर्मी इस महत्वपूर्ण बैठक से पहले अपने-अपने विभागों के कार्यों की रिपोर्ट तैयार करने में दिनरात एक किए हुए है। बैठक में चारों विधानसभा के विधायक से लेकर डीएम व जिलास्तरीय अधिकारी और बीस सूत्री के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। बता दें कि एक दिन पहले ही यानी आज प्रभारी मंत्री का जिले में आगमन होगा। सबसे पहले वे डुमरांव सर्किट हाउस में रूकेंगे। इसके बाद कोरानसराय के कचईनिया में महिला संवाद में भाग लेंगे। वहीं शुक्रवार को जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक करेंगे। इस बैठक के बाद स्थानीय नगर परिषद के वार्ड 10 में अस्कामिनी माता मंदिर के समीप ‘आपका शहर आपकी बात यानी नगर संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर वार्ड व क्षेत्र से संबंधित नली-गली, सड़क, नलजल, लाइट, आवास योजना समेत कई मुद्दों को लेकर आमलोगों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे। इसे लेकर नगर परिषद के ईओ आशुतोष गुप्ता व स्वच्छता अधिकारी रवि सिंह ने बुधवार को उक्त स्थल का जायजा लिया। --------- बीससूत्री की बैठक में अनियमितता का उठेगा मामला डुमरांव। नगर परिषद द्वारा शहर में सैकड़ों नाली, गली और रोड का निर्माण किया जा रहा है। नगरवासियों को कहना है कि गुणवत्तपूर्ण कार्य नहीं होने से सड़कों में दरार और नालियों का टूटना आम बात हो गया है। इसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। बीस सूत्री सदस्य नथुनी खरवार इस मुद्दे को आगामी 16 मई को जिले में होनेवाली बीस सूत्री की बैठक में उठाएंगे। उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि सरकारी राशि का दुरूपयोग नहीं होने दिया जाएगा। इनका कहना था कि नप ने कई पीसीसी रोड, नाली और गली का निर्माण कराया है। जहां प्राक्कलन का बोर्ड तक नहीं लगा है। जहां रिहायशी इलाका नहीं है, वहां भी रोड बना दिया गया है। निर्माण के बाद ही रोड में दरार आना शुरू हो गया है। समाचारों के माध्यम से भी शहर में हो रहे अनियमिततापूर्ण कार्यों को उजागर किया जा रहा है। जिसकी कटिंग को बैठक में डीएम के समक्ष पेश किया जाएगा। सरकारी पैसा लूट मचाने के लिए, बल्कि आमजन के विकास और सुरक्षित रखने के लिए उपयोग में लाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।