Girl Abducted with Marriage Intent During Family Ceremony Police Case Filed समधी के लड़के के साथ युवती हुई फरार, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsGirl Abducted with Marriage Intent During Family Ceremony Police Case Filed

समधी के लड़के के साथ युवती हुई फरार

9 मई को एक गांव में एक युवती को शादी की नीयत से भगाने का मामला सामने आया। पिता ने दो सप्ताह बाद आरोपी प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। घटना के दिन तिलक समारोह के दौरान युवक ने युवती को भगाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 24 May 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
समधी के लड़के के साथ युवती हुई फरार

प्राथमिकी दर्ज थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 09 मई को घटी घटना पिता ने प्रेमी के खिलाफ दर्ज करवाया नामजद केस कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती को शादी की नियत से भगाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना 09 मई की है, लेकिन प्राथमिकी दो सप्ताह बाद शुक्रवार को दर्ज करायी गई। आरोप है कि घटना के दिन पड़ोस में एक तिलक समारोह था, जिसमें आरोपी युवक आया था और मौका पाकर युवती को साथ लेकर फरार हो गया। इस बीच परिजन युवती को वापस बुलाने के काफी प्रयास किए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

बाद में किसी अनहोनी को भांप युवती के पिता ने प्रेमी के खिलाफ स्थानीय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। थाने में दिए आवेदन के अनुसार घटना के दिन पीड़ित के पड़ोस में एक तिलक समारोह था, जिसमें आरोपी युवक आया हुआ था। तिलक समारोह घर के बगल में होने के कारण परिवार के सभी लोग व्यस्त थे। इसी बीच मौका पाकर युवक अपने साथ युवती को लेकर फरार हो गई। देर रात तक जब युवती दिखाई नहीं दी तो परिजन उसे तलाशने लगे, लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला। खोजबीन के क्रम में परिजनों को मालूम चला कि पीड़ित के अपने ही समधी का पुत्र भोजपुर जिला के धनगाईं थानांतर्गत सोनवर्षा गांव निवासी रवीन्द्र यादव पिता हलीमत यादव शादी की नियत से उसे अपने साथ भगाकर ले गया है। इस बीच युवती के परिजन दोनों से मोबाइल पर संपर्क स्थापित कर वापस लौटने की गुहार लगाते रहे, लेकिन सफलाता उन्हें नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।