युवाओ को रोजगार बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट से ही संभव
लोजपा रामविलास का रोजगार और व्यापारी संवाद सम्मेलन बैकुंठपुर में आयोजित हुआ। सम्मेलन में व्यापारी और बेरोजगार युवा शामिल हुए। जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट बिहार को...

लोजपा रामविलास का व्यापारी व रोजगार संवाद सम्मेलन संपन्न सम्मेलन में बड़ी संख्या में व्यापारी और बेरोजगार युवा हुए शामिल बक्सर, निज संवाददाता। लोजपा रामविलास का बैकुंठपुर में रोजगार व व्यापारी संवाद सम्मेलन आयोजित हुआ। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मदन पासवान व संचालन जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार भगत ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी और बेरोजगार युवा शामिल हुए। संवाद सम्मेलन में मुख्य अतिथि लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह शामिल हुए। सम्मेलन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों मे जनहित से जुड़े मुद्दे को लेकर सम्मेलन जारी है। लोजपा रामविलास का विजन डॉक्यूमेंट बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट में राज्य को विकसित करने का रोडमैप है। व्यापारियों को आर्थिक रुप से सुदृढ बनाना व सुरक्षा देना,बेरोजगारों को रोजगार के लिए सृजन करने के बारे में बताया गया। सम्मेलन में प्रदेश सचिव संजय कुमार पासवान, ठाकुर भानुशंकर सिंह, जंगबहादुर पासवान, अभिषेक पांडेय, ओमप्रकाश पासवान, मनोज कुमार सिंह, कन्हैया सिंह, पिंटू पासवान, अखिलेश प्रसाद, सच्चितानंद प्रसाद, राजाबाबू पासवान, डब्लू पासवान, प्रिन्स चौहान, अमित पासवान, विशाल पासवान, कुबेर चौहान, पंकज पासवान, रामप्रवेश राम, भरत पासवान, पारस पासवान, साधु रवानी, विजय शंकर पासवान, सुदर्शन पासवान, भोलानाथ चौहान, विनोद पासवान, कल्लु रजक आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।