Poor Road Conditions Between Kaser and Jalaivar Villages Affect Residents दो गांवों को जोड़नेवाला माइनर पथ गड्ढों में हो गया तब्दील, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsPoor Road Conditions Between Kaser and Jalaivar Villages Affect Residents

दो गांवों को जोड़नेवाला माइनर पथ गड्ढों में हो गया तब्दील

कसेर और जलईवार गांवों को जोड़ने वाली सड़क की हालत खराब हो गई है। वर्षों से इस सड़क का पक्कीकरण नहीं हुआ, जिससे बरसात के मौसम में इसे पार करना मुश्किल हो जाता है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से पक्कीकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 8 April 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
दो गांवों को जोड़नेवाला माइनर पथ गड्ढों में हो गया तब्दील

कसेर व जलईवार गांव जानेवाली सड़क का नहीं किया गया पक्कीकरण बरसात के मौसम में इस पथ से राह तय कर पाना हो जाता है मुश्किल (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के दो गांवों को जोड़नेवाला माइनर पथ गड्ढों में तब्दील हो गया है। वर्षों पूर्व बने इस माइनर पथ में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं, जिससे यह पथ वाहनों के चलने लायक नहीं रह गया है। इसका पक्कीकरण भी नहीं किया गया है, जिससे बरसात के मौसम में सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। तब इस पथ से राहगीरों को राह तय कर पाना मुश्किल होता है। कसेर के मंटू दुबे, शिववचन कुशवाहा ने बताया कि बनने के बाद से इस पथ की कभी मरम्मत नहीं हुई है। करीब एक किमी. की दूरी में यह पथ काफी खराब है। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में तो लोग किसी तरह कसेर से जलाईवार आते-जाते हैं, लेकिन बरसात में राह तय करना काफी कष्टकारक साबित होता है। उक्त दोनों गांवों की हजारों आबादी इस समस्या से त्रस्त है। कसेर गांव के गोलू सिंह और टप्पू सिंह का कहना है कि अगर कच्चा पथ का पक्कीकरण कर दिया जाता तो जलईवार के सैकड़ों लोगों को कसेर पंचायत मुख्यालय आने-जाने में सुविधा उपलब्ध हो जाती। इस पथ की ओर प्रशासन का ध्यान नहीं रहने से खराब है। पक्कीकरण होने पर लिंक पथ का काम करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।