Tragic Accident in Muzaffarpur Tent House Operator Dies After Being Hit by Truck मनियारी में हाईवा की चपेट में आए टेंट हाउस संचालक की मौत, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Accident in Muzaffarpur Tent House Operator Dies After Being Hit by Truck

मनियारी में हाईवा की चपेट में आए टेंट हाउस संचालक की मौत

मुजफ्फरपुर में एक दुखद घटना में, टेंट हाउस संचालक लालबाबू राय की हाईवा की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। वे टेंट की बुकिंग के लिए बाइक से जा रहे थे। हादसे के बाद चालक भाग गया। पुलिस अब सीसीटीवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 21 April 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
मनियारी में हाईवा की चपेट में आए टेंट हाउस संचालक की मौत

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के केरमा-कच्ची पक्की मार्ग स्थित मुरौल मध्य विद्यालय के पास सोमवार दोपहर 1.20 बजे हाईवा की चपेट में आने से टेंट हाउस संचालक लालबाबू राय की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही मनियारी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

थाना क्षेत्र के चकमेहशी गांव निवासी केदार राय के छोटे पुत्र 24 वर्षीय लालबाबू राय टेंट की बुकिंग के लिए बाइक से केरमा की ओर जा रहा था। इस दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि घटना के बाद हाईवा चालक भागने में सफल रहा। पुलिस उस समय इस सड़क से गुजरने वाले हाईवा की तलाश के लिए स्थानीय स्तर पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। गाड़ी के नंबर से उसकी पहचान की जाएगी। लालबाबू के परिजनों की लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई होगी।

उधर, मोहम्मदपुर मुबारक पंचायत के मुखिया सह ग्रामीण प्रमोद कुमार साह ने बताया कि लालबाबू का दस दिन पहले फलदान-तिलक हुआ था। उसकी शादी 11 मई को जीरोमाइल में होने वाली थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। इसी बीच यह हादसा हुआ। मुखिया ने बताया कि लालबाबू टेंट हाउस का संचालक करता था। वह सोमवार को केरमा की ओर बाइक से टेंट की बुकिंग के लिए साइड देखने जा रहा था। तभी केरमा की ओर से आ रहे हाईवा का चक्का बलास्ट कर गया। इससे हाईवा अनियंत्रित हो गया और लालबाबू उसकी चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।