गोला घाट पर रात में उतारी जा रही थी शराब, पहुंच गई पुलिस
बक्सर के गोला घाट पर टाउन थाना पुलिस ने बुधवार रात दो कार्टून शराब बरामद की। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की, लेकिन शराब धंधेबाज पुलिस को देखकर भाग निकले। मौके से प्लास्टिक के बोरे में बंद...

पेज तीन के लिए ------- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन थाना की पुलिस ने बीते बुधवार की रात शहर के गोला घाट से दो कार्टून शराब बरामद की। हालांकि घाट पर नाव से शराब उतार रहे धंधेबाज पुलिस को देख भाग निकले। बीते बुधवार की रात टाउन थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोला घाट पर यूपी से नाव के जरिए शराब लाई जा रही है। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहां रात के अंधेरे में पानी में नाव पर सवार कुछ लोगों की हलचल दिखाई पड़ी। पुलिस को देखते ही सभी नाव लेकर भाग निकले। मौके से पुलिस ने प्लास्टिक के बोरे में बंद शराब बरामद की। बोरे में दो कार्टून शराब मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।