Preparation for World-Class Vishwakarma Idol Installation Yajna Begins in Navanagar प्रतिमा स्थापना को लेकर महायज्ञ की तैयारी शुरु, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsPreparation for World-Class Vishwakarma Idol Installation Yajna Begins in Navanagar

प्रतिमा स्थापना को लेकर महायज्ञ की तैयारी शुरु

नवांनगर में 29 मार्च से शुरू होने वाले विश्वकर्मा प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारी के लिए एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीणों ने यज्ञ की सफलता के लिए सुझाव दिए और समर्थन किया। यह यज्ञ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 8 March 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
प्रतिमा स्थापना को लेकर महायज्ञ की तैयारी शुरु

बैठक महायज्ञ की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया ग्रामीणों ने यज्ञ की सफलता को सुझाव और समर्थन दिया नावानगर, एक संवाददाता। प्रखंड के स्थानीय गांव स्थित पड़ाव पोखरा पर आगामी 29 मार्च से शुरू होने वाले विश्वकर्मा प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीणों द्वारा महायज्ञ की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, कई बिंदुओं पर निर्णय लिए गए। अध्यक्षता जागरोपन शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि यह यज्ञ न केवल धार्मिक महत्व का है, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा को भी मजबूत करने में मदद करेगा। बैठक में ग्रामीणों ने यज्ञ की सफलता के लिए सुझाव और समर्थन दिया। कहा कि पड़ाव पोखरा पर नवनिर्मित मंदिर में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के लिए यज्ञ को सफल बनाने का प्रयास करेंगे। बता दें कि, यज्ञ 29 मार्च से 3 अप्रैल तक होगा। जिसमें प्रतिमा स्थापना के साथ पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण होगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनमें स्थानीय लोगों सहित आसपास के क्षेत्रीय लोग भी शामिल होंगे। बैठक में प्रकाश शर्मा, रवि शर्मा, राजकुमार शर्मा, शिवजी शर्मा, सागर खतरी, मोनू शर्मा, दिलीप शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, राजेश सिंह, मंगल सिंह, सोनू गुप्ता, दिनेश शर्मा व झूनर सिंह शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।