Review of Revenue and Land Reforms Department Initiatives Including Online Filing and Sports Development अपर मुख्य सचिव ने जिले के अधिकारियों को दिए निर्देश, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsReview of Revenue and Land Reforms Department Initiatives Including Online Filing and Sports Development

अपर मुख्य सचिव ने जिले के अधिकारियों को दिए निर्देश

बक्सर में कलेक्ट्रेट परिसर में राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कई विभागों की समीक्षा की गई। इसमें ऑनलाइन दाखिल खारिज, परिमार्जन प्लस, खेल क्लब गठन और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 22 April 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
अपर मुख्य सचिव ने जिले के अधिकारियों को दिए निर्देश

प्रचार-प्रसार दाखिल खारिज, परिमार्जन प्लस व अभियान बसेरा-2 की समीक्षा प्रतिभा खोज अभियान मशाल की समीक्षा करते हुए दिए कई निर्देश बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी कक्ष में मंगलवार को राज्य के राजस्व व भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मंत्रिमंडल सचिवालय, सामान्य प्रशासन, सूचना व जन सम्पर्क, राजस्व एवं भूमि सुधार, खान व भूतत्व, मद्य निषेध उत्पाद व निबंधन, परिवहन, विज्ञान प्रावैधिकी व तकनीकी सहित खेल विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। राजस्व व भूमि सुधार विभाग अंतर्गत ऑनलाइन दाखिल खारिज, परिमार्जन प्लस, जमाबंदी सत्यापन, अभियान बसेरा-2 आदि की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए गए। वहीं सामान्य प्रशासन विभाग अंतर्गत डीसी विपत्रों के समायोजन, रोजगार सृजन, लंबित सीपीग्राम, सीएम डैशबोर्ड और जन शिकायत के मामलों का निष्पादन की समीक्षा की गई। खेल विभाग अंतर्गत राज्य के प्रत्येक नगर व ग्राम पंचायत में खेल क्लब का गठन, खेल व व्यायामशाला भवन निर्माण, खेल छात्रवृति योजना, प्रतिभा खोज अभियान मशाल की समीक्षा करते हुए उन्होनें कई निर्देश दिए। परिवहन विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना, आई-राड, ई-डार में प्रविष्टि, हेलमेट कवरेज को बढ़ाने, हिट एंड रन अनुग्रह अनुदान और नन हिट एंड रन अनुग्रह अनुदान में भुगतान प्रतिशत की समीक्षा की गई। मद्य निषेध व उत्पाद विभाग अंतर्गत सतत जीविकोपार्जन योजना, अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ छापेमारी, शराब विनष्टिकरण, अधिहरण व नीलामी की समीक्षा की गई। खान व भू-तत्व विभाग अंतर्गत डीएमएफ राशि के व्यय, अवैध खनन, नीलामी की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए गए। विज्ञान प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत तकनीकी संस्थाओं के लिए अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय और राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में स्वास्थ्य उप केंद्र की स्थापना सहित मनरेगा के तहत खेल मैदान का विकास की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। इसके अलावा सूचना व जन सम्पर्क विभाग अंतर्गत नियमित रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार, फॉलोवर्स, फेसबुक लाइव स्ट्रीमिंग, विभागीय होर्डिंग व आकर्षक डिजाइन द्वारा प्रचार प्रसार, सफल कहानियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर डीएम अंशुल अग्रवाल, एडीएम कुमारी अनुपम सिंह, एसडीसी आदित्य कुमार व अजय कुमार सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।