कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों को जोड़ने को लगा शिविर
डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का शुभारंभ किया गया। इसका उद्देश्य अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है। शिविर का आयोजन 19 अप्रैल से प्रत्येक सप्ताह...

उत्साह डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का शुभारंभ लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों को जोड़ना है उद्देश्य 19 अप्रैल से सप्ताह में दो दिन शिविर का होगा आयोजन बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के दलसागर महादलित टोला में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को एडीएम डीएम कुमारी अनुपम सिंह की उपस्थिति में विशेष विकास शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसका थीम ‘सरकार आपके द्वार, हर टोला-हर परिवार-हर सेवा था। एडीएम ने कहा कि इसका उद्देश्य सभी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलो में विशेष अभियान चलाकर लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों को जोड़ना, साथ ही अभियान के दौरान जो छूट गए हो, उन्हे भी ऑन-स्पॉट लाभ दिलाना हैं। बताया कि आगामी 19 अप्रैल से प्रत्येक सप्ताह बुधवार और शनिवार को प्रत्येक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में माईक्रोप्लान के अनुसार सुबह 08 बजे से शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रस्तावित टोलो में विशेष विकास शिविर के पूर्व ही योजनाओं के आच्छादन के लिए संबंधित विभागों से ऑफलाईन व ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने और निष्पादन कराने के लिए निर्देशित किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, शिविर के माध्यम से राशन कार्ड, उज्जवला योजना, विद्यालय में दाखिला, लाभुको को आंगनबाड़ी केन्द्र से जोड़ना, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बुनियाद केन्द्र से संबंधित योजनाएं, हर घर नल-जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नाली निश्चय योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह, अनु. जाति व अनु. जनजाति टोलों में मुख्यमंत्री टोला सम्पर्क योजना, लोहिया स्वच्छता अभियान, सामुदायिक व व्यक्तिगत शौचालय सहित कई योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।