मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित
सोवां के प्लस टू विद्यालय में मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल और मिठाई देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में...

खुशी सोवां के प्लस टू विद्यालय में आयोजित हुआ सम्मान समारोह स्कूल की ओर से मेडल व मिठाई खिला बढ़ाया गया हौसला फोटो संख्या- 17, कैप्सन- मंगलवार को प्लस टू उच्च विद्यालय सोवां में मेडल प्राप्त करने के बाद खुशी व्यक्त करते छात्र। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। प्रखंड के सोवां प्लस टू विद्यालय में मंगलवार को समारोह आयोजित कर मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रर्दशन करने वाले छात्रों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। सम्मान पाकर छात्र काफी उत्साहित नजर आये। छात्रों ने कहा कि गुरुजनों की ओर से मिले सम्मान से उनका मनोबल उंचा हुआ है। आगे भी इससे बेहतर प्रर्दशन करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करेंगे। प्रखंड के ग्रामीण इलाके में स्थापित सोवां प्लस टू विद्यालय धीरे-धीरे अपनी खोई प्रतिष्ठा वापस पाने की जद्दोजहद कर रहा है। शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दिशा में पहल हो रही है। मैट्रिक की परीक्षा में यहां के कुल 350 छात्र शामिल हुए थे। इनमें 130 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उतीर्ण की है। सम्मान समारोह में सोवां प्लस टू विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार रमण ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में यहां के छात्रों का प्रर्दशन बेहतर रहा है। उत्तीर्ण छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए यह आयोजन किया गया है। सम्मान समारोह में प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने छात्रों को मेडल पहना और मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया गया। समारोह में प्रधानाध्यापक ने छात्रों से कहा कि जीवन में अनुशासित रहेंगे, तो हर चुनौतियों से जूझकर सफलता की मंजिल तक पहुंचेंगे। शिक्षकों ने छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।