सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, युवक की मौत
बक्सर-कोचस सड़क पर भलुहां के पास एक बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में विकास कुमार की मौत हो गई। वह बाइक से जा रहा था और अंधेरे में बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई। स्थानीय लोगों ने...

पेज तीन के लिए ------------ बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बक्सर-कोचस सड़क पर भलुहां के पास एक बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर थाना के तारनपुर निवासी वंशीधर सिंह का पुत्र विकास कुमार मंगलवार की भोर में बाइक से कहीं जा रहा था। तब हल्का अंधेरा था। भलुहां चर्च के पास अंधेरे के कारण विकास की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। विकास सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने उसे तुरत राजपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद राजपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि सड़क किनारे खड़े ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।