सर्वसमाज के लोगों ने बाबू वीर कुंवर की मनाई विजयोत्सव
बक्सर में वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। 1857 की क्रांति में उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया। कार्यक्रम में शहीद हुए 26 लोगों के प्रति...

बक्सर, निज संवाददाता। बिहार के आन-बान-शान और गुलाम भारत को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले वीर बांकुरे बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा पर सर्व समाज के लोगों ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि करते हुए श्रद्धा के साथ याद किया। नगर के वीर कुंवर सिंह चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष एकजुट होकर लोगों ने जयकारा लगाया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 1857 की क्रांति में वीर कुंवर सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया था। करीब 80 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपने नेतृत्व में एक मजबूत सैन्य शक्ति बनाई। इसके बाद उन्होंने आरा पर कब्जा कर अंग्रेजों को हराया था। कार्यक्रम के शुरुआत में जम्मू कश्मीर के पहलगाम हुए आतंकी हमला में शहीद हुए 26 लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। कार्यक्रम में राजवंश सिंह, कमलेश्वर सिंह, प्रदीप दुबे, बंटी शाही, धर्मेन्द्र पांडेय, सोनू राय, सतीश त्रिपाठी, शिव बिहारी पाण्डेय, राजाराम पांडेय, धनंजय राय, अनिल पाण्डेय, संत सिंह, मनोज पाण्डेय, राजेश सिन्हा, बंटी शाही, जनार्दन राय, सुनील सिंह, आशानन्द सिंह, नवीन राय, अमरेन्द्र पाण्डेय, तेजप्रताप छोटे, श्रीमन नारायण तिवारी, पूनम रविदास, पुष्पांजलि देवी, संध्या पाण्डेय, उमाकांत पाण्डेय, सुनील राम और उमाशंकर राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।