Violent Dispute in Bhadi Dera Ten Named in FIR Over Land Dispute जमीनी विवाद में मारपीट, दस नामजद, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsViolent Dispute in Bhadi Dera Ten Named in FIR Over Land Dispute

जमीनी विवाद में मारपीट, दस नामजद

भादी डेरा (अरियांव) में एक मामूली विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। सीमा देवी ने पुलिस में आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। आरोप है कि हमलावरों ने उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 9 April 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
जमीनी विवाद में मारपीट, दस नामजद

कृष्णाब्रह्म। थाना क्षेत्र के भादी डेरा (अरियांव) में मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दस लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस को दिए आवेदन में सीमा देवी ने कहा है कि उनके पति सियाराम यादव व भसूर अपनी जमीन पर चापाकल गड़वाने के लिए खड़े थे। तभी हरेराम यादव, धनलाल यादव, कृष्णा यादव, मुकेश यादव, जवाहर यादव सहित दस लोग आ धमके। सभी ने मिलकर मेरे पति व भसूर के साथ मिलकर मारपीट की। जब मैं और मेरा बेटा सिन्टू कुमार बचाने के लिए गए। तब हमलोगों के साथ भी मारपीट की गई। जिसमें मां व बेटा दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। यहीं नहीं जाते समय उनलोगों ने 25 हजार रुपये व गले में पड़ा सोने का चेन छीन लिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।