दखिनांव में पेयजल संकट गहराया, ग्रामीण परेशान
डुमरांव के दखिनांव गांव में ग्रामीणों को तीन साल से पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। चापाकल खराब हैं और नल जल योजना के बोरिंग भी महीनों से बंद हैं। बीडीओ और पीएचईडी से शिकायतों के बावजूद समस्या का...

डुमरांव। प्रखंड के कोरानसराय पंचायत के दखिनांव गांव में ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। लोग तीन सालों से पानी की समस्या झेल रहे हैं। इस साल भी स्थिति भयावह बनी है। ग्रामीण छोटक कानू, हरेराम महतो, अमरेन्द्र दूबे, हैदर अली, सुरेन्द्र कुशवाहा आदि का कहना है कि पेयजल की समस्या दूर करने के लिए बीडीओ से लेकर पीएचईडी विभाग के अधिकारियों से मौखिक और लिखित शिकायत की गई है। बावजूद, समस्या का निदान नहीं निकाला गया। गांव में लगे चापाकल भी तीन साल से खराब पड़ा हैं। हर घर नल जल योजना अंतर्गत जो बोरिंग लगाया गया है। वह भी महीनों से खराब है। ग्रामीण कई बार खराब पड़े चापाकल को अपने स्तर से मरम्मत कराए हैं। लेकिन, अब अधिक खर्च को लेकर कोई भी चापाकल की मरम्मत कराने तैयार नहीं हो रहा है। जिसके चलते भीषण गर्मी के मौसम में लोग पेयजल के लिए भटक रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।