CBI team entered Air Force station disguised as labourers arrest Army engineer taking bribe मजदूर बन एयरफोर्स स्टेशन में घुसी सीबीआई टीम, सेना के इंजीनियर को घूस लेते दबोचा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsCBI team entered Air Force station disguised as labourers arrest Army engineer taking bribe

मजदूर बन एयरफोर्स स्टेशन में घुसी सीबीआई टीम, सेना के इंजीनियर को घूस लेते दबोचा

दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन से पटना की सीबीआई टीम ने एक घूसखोर सैन्य इंजीनियर को गिरफ्तार किया। आरोपी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 3 May 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
मजदूर बन एयरफोर्स स्टेशन में घुसी सीबीआई टीम, सेना के इंजीनियर को घूस लेते दबोचा

बिहार में सेना का एक इंजीनियर रिश्वतखोरी के मामले में पकड़ा गया है। पटना सीबीआई की टीम ने शनिवार को दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात सेना के सहायक इंजीनियर कौशलेश कुमार को 50 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया। आरोप है कि सैन्य इंजीनियर दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन परिसर में बनी सड़क के बिल का भुगतान और किए गए कार्य की नपाई के एवज में घूस ले रहे थे। कार्रवाई के दौरान सीबीआई की टीम मजदूरों के वेश में एयरफोर्स स्टेशन में घुसी थी। इस दौरान उनकी वहां के स्टाफ से बहस भी हो गई।

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई को शिकायत मिली थी कि दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन परिसर में हुए निर्माण कार्य की एवज में इंजीनियर की ओर से घूस की मांग की जा रही है। जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद सीबीआई की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने जाल बिछाया और सहायक इंजीनियर को घूस की राशि लेते हुए धर दबोचा।

ये भी पढ़ें:निगरानी ने घूसखोर राजस्व कर्मचारी को दबोचा, कहता था- सिस्टम में आइए तो…

एयरफोर्स स्टाफ और सीबीआई कर्मियों के बीच हुई बहस

सूत्रों के मुताबिक अभियान के दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने मजदूर के वेश में एयरफोर्स स्टेशन परिसर में प्रवेश किया। एक टीम परिसर के बाहर इंतजार कर रही थी। इंजीनियर को पकड़े जाने के बाद दूसरी टीम ने एयरफोर्स स्टेशन परिसर में प्रवेश की कोशिश की, लेकिन गेट पर सुरक्षा इंचार्ज से उनकी बहस हो गई। सीबीआई अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार की भी शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले में सीबीआई के स्तर पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।