15th Annual Urs Celebrated with Great Enthusiasm at Babujaan Khan Sanjar s Shrine जिसके अंदर इंसानियत है वही अल्लाह का नेक बंदा , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra News15th Annual Urs Celebrated with Great Enthusiasm at Babujaan Khan Sanjar s Shrine

जिसके अंदर इंसानियत है वही अल्लाह का नेक बंदा

दाउदपुर के कोहड़ा गांव में बुधवार शाम को 15वें सालाना उर्स का आयोजन धूमधाम से किया गया। मजार पर चादरपोशी के बाद मौलानाओं ने इस्लाम के संदेश को फैलाते हुए कहा कि इंसानियत और मोहब्बत से भरा व्यक्ति सच्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 24 April 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
जिसके अंदर इंसानियत है वही  अल्लाह का नेक बंदा

दाउदपुर(मांझी)। प्रखंड के कोहड़ा गांव स्थित पीरे तरीकत बाबूजान खां संजर के मजार पर बुधवार की शाम को 15 वें सलाना उर्स व जलसे का आयोजन धूमधाम से किया गया। शुभारंभ में संजर साहब के मजार पर चादरपोशी की गई। बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण व अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। वहीं रात में उर्से संजरी कांफ्रेंस का आयोजन हुआ। तकरीर पढ़ते हुए मौलानाओं ने कहा कि इस्लाम कभी नफरत नही सिखाता बल्कि पूरी दुनिया को मोहब्बत का पैगाम देता है। जिसके अंदर इंसानियत और सबके लिए मोहब्बत है, वही सच्चा व अल्लाह का नेक बंदा है। जो इंसान इन चीजों पर गौर करता है, वो जाति व मजहब से ऊपर उठकर दुनिया में मशहूर हो जाता है। इस दौरान मौलाना नेसार मिस्वाही, मौलाना तुफैल कादरी, कारी रहमतुल्लाह, शायर सलीम नबीना, अनवर देहलवी आदि ने भी अपने-अपने तकरीर, नात व शेर पेश किया। सदारत मौलाना जसीमुद्दीन ने किया। इसके पूर्व संजर उर्स कमिटी के अध्यक्ष मन्नान खान व आफताब खान ने सभी मौलाना व अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान उर्स में आसपास के गांव से भी बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, बच्चे व अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।