सारण में एक पखवारे के अंदर 8 लोगों की गयी जान
सारण में 15 दिन के अंदर 8 लोगों की हत्या हुई है। ये हत्याएँ भूमि विवाद, प्रेम प्रसंग और पैसे के लेन-देन से जुड़ी हैं। हाल ही में हुई कुछ हत्याओं में शवों को घटनास्थल से दूर फेंक दिया गया था ताकि पुलिस...

छपरा, हमारे संवाददाता। सारण में एक पखवारे के अंदर 8 लोगों की जान चली गयी है। ज्यादातर मामले भूमि विवाद, प्रेम प्रसंग और पैसे के लेनदेन से जुड़े हैं। ढाई धुर जमीन की कीमत यहां जाने से ज्यादा हो गयी है। इन मामलों का खुलासा करने में पुलिस को कामयाबी भी मिलती है लेकिन अपराध का सिलसिला थम नहीं रहा। हाल के दिनों में कई जगह हत्या कर शव भी फेंक दिये गये ताकि घटनास्थल की जांच को लेकर पुलिस भटकती रहे और अपराध में शामिल लोग जल्द गिरफ्त में नहीं आ सकें। पुलिस ने शव को बरामद कर जब पोस्टमार्टम कराया तो हत्या का राज सामने आया। 19 मार्च को जिले के मांझी प्रखंड के जयप्रभा सेतु पर युवक की संदिग्ध मौत हो गई और हत्या की आशंका जतायी गयी। 23 मार्च को तरैया में इंजीनियरिंग के छात्र की मारपीट कर हत्या की गयी । 23 मार्च को शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर में एक युवक का शव सेप्टिक टैंक से पुलिस ने बरामद किया था। उसकी भी गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। 29 मार्च को सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में भी एक किशोर की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी। छपरा शहर में भी 30 मार्च को पटना में जमीन और 5 लाख दहेज के लिए विवाहिता की हत्या की गयी थी। चोरी की नीयत, भूमि व अन्य विवाद और प्रेमप्रसंग में यह हत्याएं हुई हैं। सबसे चर्चित मामला जलालपुर थाना क्षेत्र में चाचा-भतीजा की हत्या से जुड़ा रहा। इसके पीछे भी प्रेम प्रसंग ही रहा। हालांकि यह घटना 28 फरवरी को हुई थी। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के दहियांवा डीह मोहल्ले में दहेज में पटना में जमीन और 5 लाख रुपए नहीं देने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर व जहरीला पदार्थ खिलाकर विवाहिता की हत्या 30 मार्च को कर दी थी । यह आरोप मायके वालों ने लगाया है। मृतका आरती के पिता राम अयोध्या राय ने टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसमें आरोप था कि उनकी बेटी की शादी विकास राय से हुई थी। शादी के बाद से ही आरती को ससुराल वाले मारपीट और प्रताड़ित करते थे। टाउन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ससुर मोहन राय व उनकी पत्नी पार्वती देवी को गिरफ्तार कर लिया। केस 1 शहर में युवक की गला रेत कर की गयी थी हत्या शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तपेश्वर सिंह कॉलेज के समीप रामनगर में एक के अद्र्ध निर्मित मकान के सेप्टिक टैंक से 25 वर्षीय युवक के शव को पुलिस ने 24 मार्च को बरामद किया । युवक की गला रेत कर हत्या की गई थी। मुफस्सिल थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराया। पुलिस एक-एक बिंदु पर इसकी अभी भी जांच कर रही है। पुलिस को इस मामले में भी सुराग मिला है। जिस बिंदु पर हत्या की आशंका है पुलिस उसके बिल्कुल करीब पहुंचने का दावा कर रही है। केस 2 भेल्दी में चाकू गोदकर की गयी थी किशोर की हत्या भेल्दी थाने के जलालपुर गांव के एक किशोर की 28 मार्च को चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक राकेश कुमार (15) भेल्दी थाने के जलालपुर गांव के सर्वजीत भगत का पुत्र था। इसमें बच्चों का विवाद सामने आया था पर प्रेम प्रसंग की चर्चा थी। अमनौर थाने के सलखुआ दरगाह गांव के कुछ लोगों ने किशोर राकेश कुमार को फोन कर बुलाया था और मारपीट कर जख्मी कर दिया था । परिजन किशोर का इलाज कराने के बाद पुन: पंचायती करने के लिए गांव में गए जहां दर्जनों लोग उस पर चाकू लेकर टूट पड़े थे। केस 3 इंजीनियरिंग के छात्र की मारपीट कर हत्या तरैया के पचरौर में 19 मार्च को इंजीनियरिंग के छात्र को बाइक से धक्का लगने के विवाद में मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। जिसकी बाद में मौत हो गयी। इस मामले में हत्या की एफआईआर दर्ज की गयी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।