Chhapra Court Sentences Drug Offenders to 3 Years 10 Months Under NDPS Act गांजा माफिया पिता- पुत्र को सजा, सजा के साथ अर्थ दंड भी लगा, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsChhapra Court Sentences Drug Offenders to 3 Years 10 Months Under NDPS Act

गांजा माफिया पिता- पुत्र को सजा, सजा के साथ अर्थ दंड भी लगा

छपरा कोर्ट ने डोरीगंज थाना के आरोपित राजेंद्र राय और गुड्डू राय को एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन वर्ष 10 माह की सजा सुनाई। दोनों पर 10,000 रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया। गुप्त सूचना पर छापेमारी में 10 किलो...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 24 May 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
गांजा माफिया पिता- पुत्र को सजा, सजा के साथ  अर्थ दंड भी लगा

छपरा कोर्ट के एडीजे वन का फैसला छपरा, नगर प्रतिनिधि। छपरा कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सह विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट मृत्युंजय सिंह ने डोरीगंज थाना में दर्ज प्राथमिकी के आरोपितों को शनिवार को सजा दी। डोरीगंज थाना के महाजी गांव के राजेंद्र राय व पुत्र गुड्डू राय को एनडीपीएस की धारा के अंतर्गत तीन वर्ष 10 माह की सजा हुई। सजा के अलावा दस -दस हजार रुपए अर्थदंड लगाया गया। जुर्माना नहीं देने पर अतिरिक्त दो- दो माह की सजा सुनाई है ।जेल में बिताई गई अवधि को सजा में समायोजित कर दी जाएगी। एनडीपीएस के विशेष लोक अभियोजक मिथिलेश कुमार सिंह ने पांच गवाहों की गवाही न्यायालय में कराई थी।

कांड के सूचक अवर पुलिस निरीक्षक डोरीगंज थाना के लाली प्रसाद ने दिनांक 6 जुलाई 2021 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि महाजी गांव के राजेंद्र राय के घर के पास भूसा रखने वाले घर में चोरी की मोटरसाइकिल छुपा कर रखी गई है। सूचना पर उन्होंने छापेमारी की तो वहां मोटरसाइकिल के अलावा 10 किलो 700 ग्राम गांजा भी बरामद हुआ जिसको लेकर उन्होंने यह प्राथमिकी की दर्ज कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।