सीओ ने गैरमजरुआ मलिकान भूमि की मापी दिया आदेश
गड़खा के सीओ नीली यादव ने विश्वम्भरपुर मौजा की गैरमजरुआ मलिकान भूमि पर कब्जा हटाने के लिए अंचल अमीन को मापी का आदेश दिया। सामाजिक कार्यकर्ता अनुज कुमार सिंह ने शिकायत की थी कि कुछ लोग झांसे में गरीबों...

गड़खा, एक संवाददाता प्रखंड के विश्वम्भंरपुर मौजा स्थित गैरमजरुआ मलिकान भूमि पर कुछ लोगों द्वारा किए गए कब्जे को हटाने के लिए सीओ नीली यादव ने अंचल अमीन को मापी का आदेश दिया है। अपने दिए आदेश में सीओ ने 16 अप्रैल को उक्त भूमि की मापी करते हुए कि अंचल अमीन को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है। कुदरबाधा पंचायत के विश्वंभरपुर गांव निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता अनुज कुमार सिंह ने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री, डीएम और सीओ को आवेदन देकर कहा था कि गांव के कुछ लोगों द्वारा झांसा देकर उक्त भूमि की खरीद-बिक्री के समान पेपर बना कर मोटी रकम की वसूली की जा रही है । जिन्हें झांसे में फंसाया जा रहा है वे अतिपिछड़ा और अनूसूचित जाति के गरीब तबके के लोग हैं।इसकी ससमय जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की मांग की गई थी। फोर्टीफाइड चावल के बारे में जानकारी देने का दिया निर्देश जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर स्थित सभागार में एमओ संतोष कुमार ने पीडीएस दुकानदारों के साथ बुधवार को बैठक की। बैठक में एम ओ ने सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को मुख्य रूप से सरकार द्वारा अनुदानित चावल के फोर्टीफाइड किस्म की गुणवत्ता एवं महत्व के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा उन्हें अपनी दुकानों से संबंधित सभी लाभुकों के बीच इस प्रकार की बैठक कर उन्हें मोडिफाइड चावल की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी देकर जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया। बैठक में पीडीएस दुकानदार जनार्दन तिवारी, अनन्त कुमार गोंड, लगमनिया देवी, रजुल्ला खान, विमलेश्वर सिंह, सवलिया विहारी सिंह, शिवरती देवी, प्रमोद सिंह, तुलसी राम, तारकेश्वर पुरी, राकेश कुमार प्रसाद, अशोक कुमार तिवारी, अनिल कुमार मिश्र व अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।