Counseling and Appointment Distribution for Gram Kachhari Secretaries in Saran District on April 11 ग्राम कचहरी सचिव के लिए काउंसिलिंग 11 को, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsCounseling and Appointment Distribution for Gram Kachhari Secretaries in Saran District on April 11

ग्राम कचहरी सचिव के लिए काउंसिलिंग 11 को

सारण जिले में ग्राम कचहरी सचिवों के लिए पहले चरण की काउंसलिंग और नियोजन पत्र वितरण 11 अप्रैल को होगा। जिला पंचायती राज अधिकारियों ने सरपंचों के साथ बैठक की, जिसमें 53 रिक्त पदों के लिए अंतिम मेधा सूची...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 8 April 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
ग्राम कचहरी सचिव के लिए काउंसिलिंग 11 को

छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिले में ग्राम कचहरी सचिव के प्रथम चरण की काउंसिलिंग सह नियोजन कार्यक्रम के बाद 11 अप्रैल को जिला मुख्यालय के प्रेक्षा गृह में काउंसिलिंग और नियोजन पत्र वितरण होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर मंगलवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह व अपर जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुशेन्द्र पाल सिंह ने सरपंचों के साथ बैठक किया बैठक में जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह वा कई अन्य सरपंच शामिल हुए। मालूम हो कि चयनित अभ्यर्थी को नियोजन पत्र संबंधित पंचायत के सरपंच देंगे। सारण जिले में 53 रिक्त पदों के लिए 11 अप्रैल को काउंसिलिंग होगी। पंचायती राज विभाग के अनुसार, सारण में आयोजित की जाने वाली काउंसिलिंग प्रक्रिया में अंतिम मेधा सूची में क्रमांक एक पर मौजूद अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। हालांकि यदि किसी रिक्त पद के लिए अंतिम मेधा सूची में क्रमांक एक पर मौजूद अभ्यर्थी स्वेच्छा से काउंसिलिंग में भाग नहीं लेना चाहते तो उनको इसकी सूचना पोर्टल पर 9 अप्रैल तक देने को कहा गया था ताकि मेधा सूची में क्रमांक दो पर मौजूद अभ्यर्थियों को मौका मिल सके। जिला पंचायत शाखा के अमित कुमार ने बताया कि राज्य स्तर से मिले गाइडलाइन के मुताबिक काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। संबंधित आवेदकों को भी सूचना दी गई है ।प्रमाण पत्र की जांच के लिए टीम भी बनाया गया है। इसमें प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को शामिल किया गया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।