DPO Ajit Amar Harijan Inspects Schools in Mashrak Focuses on Student Attendance and Educational Environment स्कूल में बच्चो की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर सख्त निर्देश , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsDPO Ajit Amar Harijan Inspects Schools in Mashrak Focuses on Student Attendance and Educational Environment

स्कूल में बच्चो की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर सख्त निर्देश

डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने किया विद्यालय का निरीक्षण द्यालय का निरीक्षण मशरक। एक संवाददाता मशरक व तरैया के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा डीपीओ अजीत अमर हरिजन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 24 April 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल में बच्चो की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर सख्त निर्देश

डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने किया विद्यालय का निरीक्षण मशरक। एक संवाददाता मशरक व तरैया के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा डीपीओ अजीत अमर हरिजन ने किया। मशरक मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा तरैया के मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं की उपस्थिति कम देख इसे विभागीय दिशा निर्देश के अनुरूप नहीं होना बताते हुए नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मशरक में प्राचार्य मुकेश कुमार व तरैया में प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार सिंह को इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए छात्रों की उपस्थित बढ़ाने के लिए रोस्टर बना शिक्षको को पोषक क्षेत्र में अभिभावकों से मिलकर बच्चो को स्कूल भेजने के लिए कहने को कहा। शिक्षक को नियत समय पर स्कूल परिसर से ई शिक्षा कोष पर उपस्थिति दर्ज करने की बात कही। इन विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों के साथ बात कर विद्यालय में बेहतर शैक्षिक वातावरण बनाने को लेकर कई टिप्स दिए। विद्यालय में प्रयोगशाला एवम पुस्तकालय का गहन निरीक्षण करने के दौरान विषय शिक्षको से प्रायोगिक गतिविधि पर चर्चा की। इस क्रम में प्रयोगशाला को समृद्ध बनाने के लिए आवश्यक सामग्री मंगाने एवम प्रतिदिन प्रायोगिक कक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। विद्यालय में बेहतर पुस्तकालय एवम उसका बेहतर उपयोग छात्रों द्वारा किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की । निरीक्षण में डीपीओ के साथ उनके सहायक अवनीश कुमार सिंह राहुल ने विद्यालय के भवन , उपस्कर , नामांकन सहित अन्य विवरण की जानकारी प्राप्त की। डीपीओ के औचक निरीक्षण की खबर से दोपहर तक दोनो प्रखंड के अन्य विद्यालय में जांच को लेकर हड़कंप मचा रहा। अपने जीवन के शैक्षिक काल में हैंडबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अजीत अमर हरिजन ने राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक के शिक्षक एवम छात्रों के साथ विद्यालय में खेल गतिविधि की निरंतरता बनाए रखने को लेकर बेहतर सुझाव दिया। विद्यालय शारीरिक शिक्षक से हैंडबॉल सहित अन्य खेल पर बेहतर सुझाव दिया। विद्यालय परिसर के खेल मैदान में शिक्षको के साथ हैंडबॉल खेल कर उत्साहवर्धन किया। इंटर व मैट्रिक में टॉप रैंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित इसुआपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के खोभारी साह प्लस टू स्कूल से इंटर व मैट्रिक में टॉप श्रेणी से पास किए छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा गुरुवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। सम्मानित होने वालों में इंटर विज्ञान संकाय में टॉप पंकज कुमार 433, चंदन कुमार 428 राहुल कुमार 426 वहीं कला संकाय में संजीदा खातून 442, आराध्या सोनी 419, सुजल कुमार 374 शामिल है। वहीं मैट्रिक बोर्ड में स्कूल में टॉप अनुप्रिया 452, आफरीन 445, निकिता कुमारी 421 तथा पलक कुमारी 421 शामिल हैं। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार, विनोद प्रसाद साह, अमृता सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित व प्रोत्साहित किया। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार, विनोद प्रसाद साह, अमृता सिंह, नंदकुमार, असगर अली, रामनरेश शर्मा, आशु कुमारी,छत्रधारी पंडित, दीक्षा भारती, खुशबू कुमारी, शबाना परवीन, मोहम्मद फिरोज, उर्मिला कुमारी,बसंत प्रसाद व संजीव कुमार थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।