इसुआपुर के नवादा गांव के चंवर में डेटोनेटर फटा, एक जख्मी
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में क्रूड ऑयल की खोज के दौरान डेटोनेटर में विस्फोट होने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सोमवार को इसुआपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव के चंवर में हुई। घायल मजदूर को...

चंवर में क्रूड ऑयल का पता लगाने के दौरान हुई घटना उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी थाना पेन्सा गांव एमाबारी गांव का है घायल मजदूर पटना दिखा लें मढौरा/ इसुआपुर, एक संवाददाता। इसुआपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव के चंवर में सोमवार को डेटोनेटर में जोरदार विस्फोट होने की आवाज पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस वारदात की जानकारी होने पर पुलिस भी सकते में आ गई। भारी संख्या में स्थानीय लोग भी इकट्ठे हो गए। विस्फोट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह चार की संख्या में चारपहिया वाहनों से एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों की टीम चंवर में पहुंची। पूछे जाने पर उन लोगों ने बताया कि हम लोग सरकारी आदमी हैं। यहां की मिट्टी के अंदर क्रूड ऑयल का पता लगाने आए हैं। इस दौरान लगभग 200 गज की दूरी में छह स्थानों को चिन्हित कर मशीन से सुराख किया गया। इस दौरान इस कार्य में प्रयुक्त होने वाला डेटोनेटर जो माइंस में पत्थर तोड़ने में प्रयुक्त किया जाता है। इसी डेटोनेटर के विस्फोट से कार्य कर रहा एक मजदूर इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल मजदूर उत्तर प्रदेश के जिला कौशाम्बी थाना पेन्सा गांव एमाबारी के गरीब दास का पुत्र रामबाबू बताया जा रहा है। वह विस्फोट में बुरी तरह घायल हो गया। घायलावस्था में रेफरल अस्पताल मढ़ौरा ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। वहां मजदूर की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। अल्फाग्यो प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद कर रहा सर्वे वहीं प्रशासनिक स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार अल्फाग्यो प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के द्वारा भारत सरकार व बिहार सरकार की अनुमति व सारण के इसुआपुर थाना अंतर्गत समाहर्ता सारण की अनुमति के बाद संबंधित सर्वे का काम मोतिहारी से रोहतास तक किया जा रहा है। इसमें जमीन के अंदर से क्रूड ऑयल व गैस खोज करवायी जा रही है। इसमें निर्धारित बिंदु पर करीब 30 मीटर जमीन के अंदर तक मजदूरों द्वारा ड्रिल कर वायर व डेटोनेटर कनेक्ट कर जमीन के अंदर विस्फोट कर सेंसर के माध्यम से आयल व गैस का पता लगाया जा रहा है। इस क्रम में सोमवार को करीब 11:30 बजे वायर में डेटोनेटर कनेक्ट कर छेद में डालते समय डेटोनेटर विस्फोट हो गया। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।एसडीपीओ मढ़ौरा -2 अमरनाथ, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह इसुआपुर पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया। चार स्थानों पर की जानी है क्रूड ऑयल की खोज ऑयल इंडिया कंपनी क्रूड ऑयल की खोज के लिए सेटेलाइट सर्वे से मिले चिन्हित स्थानों पर क्रूड ऑयल की खोज के लिए जरूरी प्रक्रिया कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मढ़ौरा अनुमंडल के पानापुर, तरैया, इसुआपुर और मढ़ौरा के चिन्हित स्थलों पर क्रूड ऑयल की खोज की जानी है जिसका काम चल रहा है।इस दौरान इस कंपनी के द्वारा संबंधित पॉइंट पर करीब 100 फीट जमीन के अंदर तक दो इंच के डाया में ड्रिल किया जाता है और उस सुराख के अंदर तार से कनेक्ट कर डेटोनेटर को नीचे ले जाया जाता है और जमीन की सतह पर जाने के बाद उसमें सिस्टम के माध्यम से तरंग प्रवाहित कर विस्फोट कराया जाता है। उसके बाद वहां लगे सेंसर से जमीन के अंदर होने वाले कंपन और उसके बाद निकलने वाली गैस की गणना कर क्रूड ऑयल व गैस की खोज जाती है । इस पूरी प्रक्रिया में काफी संख्या में मजदूर मशीन और इलेक्ट्रॉनिक सेंसर का उपयोग किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।